जिला स्तरीय पटवारी प्रशिक्षण आयोजित
उज्जैन । कलेक्टर श्री शशांक मिश्र द्वारा रविवार को बृहस्पति भवन में पीएम किसान निधि योजना के क्रियान्वयन के उद्देश्य से जिला स्तरीय पटवारी प्रशिक्षण आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का क्रियान्वयन करने के लिये राज्य स्तर पर तैयार की गई गाईड लाईंस के अनुसार योजना में निर्धारित पात्रता अनुसार हितग्राही परिवारों को चिन्हांकित कर हितग्राही सूची पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड की जाना है। पात्र हितग्राहियों के बैंक खातों में सीधे राशि हस्तांतरित की जायेगी।
इस योजना में एक फरवरी 2019 की स्थिति में राज्य द्वारा संधारित भू-अभिलेखों के अनुसार कुल 2 हेक्टेयर तक कृषियोग्य भूमि धारित करने वाले कृषक परिवारों को प्रत्येक 4 महीनों में 3 बराबर किश्तों में प्रति परिवार वार्षिक रूप से 6 हजार रूपये का लाभ दिया जाना है। अजा और अन्य परम्परागत वन निवासियों के अन्तर्गत वनभूमि के पट्टाधारक परिवार को भी उक्त योजना के तहत पात्र होने पर लाभ दिया जाना है।
इस योजना का लाभ लेने के लिये सम्बन्धित कृषक/हितग्राही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में नाम जोड़ने का आवेदन तहसीलदार को अपने ग्राम पटवारी के माध्यम से दे सकते हैं। ग्राम पटवारी को ग्राम की प्राथमिक जानकारी के अनुसार प्रस्तावित पात्र हितग्राही परिवार की सूची ग्राम में प्रकाशित करनी होगी। पटवारी को कृषकों से सम्पर्क कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पात्रता होने के सम्बन्ध में स्वसत्यापित प्रमाण-पत्र और आधार नम्बर उपयोग हेतु सहमति लेना है। चयनित ग्रामों में ग्राम सभाओं का आयोजन 3 मार्च के पूर्व होना है। पटवारी द्वारा प्राप्त अन्तिम सूची अनुसार तहसीलदार, नायब तहसीलदार द्वारा राजस्व प्रकरण दर्ज कर योजना के प्रावधान अनुसार परिवार के भूधारक मुखिया को राशि स्वीकृत की जायेगी।