top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने शिप्रा नदी के किनारे विभिन्न स्टापडेम का निरीक्षण किया, 28 फरवरी को छोड़ा जायेगा देवास बैराज से नर्मदा का पानी

कलेक्टर ने शिप्रा नदी के किनारे विभिन्न स्टापडेम का निरीक्षण किया, 28 फरवरी को छोड़ा जायेगा देवास बैराज से नर्मदा का पानी


 

    उज्जैन । कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने रविवार सुबह त्रिवेणी से लेकर देवास बैराज तक के विभिन्न स्टापडेम्स की स्थिति का अवलोकन करने के लिये दौरा किया। उन्होंने अमले को निर्देश दिये कि जैसे ही देवास बैराज से पानी छोड़ा जाये, किसी भी स्थान पर पानी की लिफ्टिंग नहीं होनी चाहिये। कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे मैदानी अमले को पानी की सुरक्षा के लिये तैनात करें। कलेक्टर ने निनौरा, किठोदा, आमलपुर उड़ाना और देवास बैराज तक विभिन्न स्टापडेम्स का निरीक्षण किया और पानी की स्थिति की जानकारी प्राप्त की।

    कलेक्टर ने निर्देश दिये कि शिप्रा बैराज से त्रिवेणी घाट के मध्य आने वाले समस्त डेम से एवं अन्य स्थान से पानी की पम्पिंग न हो, इसके लिये मुनादी करवाई जाये तथा मोटरें हटवाई जायें। उन्होंने देवास एवं इन्दौर जिले के स्टापडेम में पानी की सुरक्षा के लिये दोनों जिलों के कलेक्टर्स से भी अनुरोध किया है। कलेक्टर ने कहा कि सहयोग के लिये पुलिस बल भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। भ्रमण में एडीएम श्री जीएस डाबर, जिला पंचायत सीईओ श्री नीलेश पारिख, राजस्व एवं पीएचई का अमला साथ था।

 

Leave a reply