top header advertisement
Home - उज्जैन << सितार वादन से की गुरूवंदना

सितार वादन से की गुरूवंदना


उज्जैन। पुरातत्व वेत्ता पद्मश्री डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर के जन्म शताब्दी वर्ष में आयोजित 23वें रॉक आर्ट सोसायटी ऑफ इंडिया कांग्रेस 2019 के दूसरे दिन शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। ऑल इंडिया रॉक आर्ट सोसायटी सचिव डॉ. गिरीराज कुमार, डॉ. दिलीप वाकणकर ने बताया कि वाकणकर भारती संस्कृति अन्वेषण न्यास के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सितार वादक स्मिता नागदेव ने अपने गुरू के जन्म शताब्दी वर्ष में ऑयोजित रार्क आर्ट सेमिनार में सितार की प्रस्तुति दी। आपने राग हंस ध्वनी, राग बसंत व सुरसंगम का मधुर गीत साधो ऐसा ही गुरू पावे से अपने वादन की समाप्ति की। इनके साथ तबले पर निशांत शर्मा मंदसौर ने संगत की। इसके पूर्व प्रतीक सोनवलकर ने चित्रकला के प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये। इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित अतिथि व संगीत प्रेमी उपस्थित थे। प्रचार सचिव राकेश तिवारी ने बताया कि आज प्रातः 9 बजे डॉ. वाकणकरजी से संबंधित चित्रों की वाकणकर न्यास में लगाई प्रदर्शनी अवलोकन के लिए खोली जाएगी।

Leave a reply