अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन में अल्पसंख्यकों पर लगाए मुकदमों को वापस लेने का प्रस्ताव पारित
‘मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान’ थीम पर आयोजित सम्मेलन में शहीदों को दी श्रध्दांजलि, पारित किया पाकिस्तान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव
उज्जैन। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का संभागीय सम्मेलन ‘मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान’ थीम पर कालिदास अकादमी पर शनिवार को हुआ। जिसमें अल्पसंख्यक विभाग के तीन प्रस्ताव भी पास किये गये जिसमें भाजपा के 15 साल के शासन में अल्पसंख्यकों पर जबरन थोपे गए मुकदमों को म.प्र. शासन द्वारा वापस लेने का प्रस्ताव पास हुआ। दूसरा प्रस्ताव मध्यप्रदेश शासन में जो नियुक्तियां होनी है उसमें अल्पसंख्यक लोगों की भी नियुक्तियां की जाए तथा तीसरा प्रस्ताव पुलवामा में हुई घटना के विरोध में पाकिस्तान के विरूध्द निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव मध्यप्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी शाहनवाज अहमद, लोकनिर्माण केबिनेट मंत्री एवं जिला प्रभारी सज्जनसिंह वर्मा, म.प्र. अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष हाजी मुजीब कुरैशी की मौजूदगी में आयोजित किया गया। सम्मेलन के आयोजक अल्पसंख्यक विभाग संभागीय अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव मकसूद अली एडव्होकेट ने बताया कि सम्मेलन में रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर, शाजापुर, देवास, उज्जैन के अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण एवं निर्वाचित प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। मकसूद अली ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत पुलवामा में शहीद हुए 42 शहीद सैनिकों के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया एवं 2 मिनिट का मौन रखा गया। प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा का शाल एवं हारफूल से स्वागत किया गया। सज्जनसिंह वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश में अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा की जाएगी। कार्यक्रम में विधायक रामलाल मालवीय, महेश परमार, मुरली मोरवाल, शहर काजी खलीकुर्रहमान, समाजसेवी सरदार सुरेन्द्रसिंह अरोरा, शहर अध्यक्ष महेश सोनी, जिलाध्यक्ष कमल पटेल, शमीम एहमद एडव्होकेट, रवि राय मौजूद थे। साथ ही हजारों की संख्या में कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। संचालन सैयद मकसूद अली ने किया एवं आभार माजिद खान ने माना।