"बेटा चिन्ता मत करो, हम हैं तुम्हारे साथ, जल्दी ठीक हो जाओगे" -प्रभारी मंत्री श्री वर्मा
प्रभारी मंत्री ने अस्पताल में घायल ट्रेनी कांस्टेबल की कुशलक्षेम पूछी
उज्जैन । प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने शनिवार को उज्जैन प्रवास के दौरान पाटीदार अस्पताल में पहुंचकर वहां भर्ती घायल महिला ट्रेनी कांस्टेबल की कुशलक्षेम पूछी। मंत्री श्री वर्मा ने इस दौरान अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम से घायलों को दिये जा रहे उपचार के बारे में जानकारी ली। मंत्री श्री वर्मा ने पूछा कि किसी की हालत ज्यादा गंभीर तो नहीं है, जिस पर डॉक्टर्स ने बताया कि केवल एक कांस्टेबल को आईसीयू में एडमिट किया गया है, शेष सभी महिला कांस्टेबल की हालत अब बेहतर है। उनके स्वास्थ्य में निरन्तर सुधार हो रहा है।
प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने भर्ती सभी महिला कांस्टेबल के समीप जाकर उनका हालचाल पूछा और उन्हें आश्वासन दिया कि "बेटा चिन्ता मत करो, हम हैं तुम्हारे साथ, जल्द ही ठीक हो जाओगे।" मंत्री श्री वर्मा ने कलेक्टर श्री मिश्र को निर्देश दिये कि घायलों को प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाये। मंत्री श्री वर्मा ने सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की। इस दौरान विधायक तराना श्री महेश परमार, एडीएम श्री जीएस डाबर और अन्य अधिकारीगण तथा पुलिस के अधिकारी मौजूद थे। पाटीदार अस्पताल की डॉ.शीबा थॉमस ने जानकारी दी कि अस्पताल में कुल 35 घायल ट्रेनी कांस्टेबल भर्ती हैं। डॉक्टर्स की टीम द्वारा भर्ती मरीजों की पूरी देखभाल की जा रही है। पाटीदार अस्पताल के डॉ.महेन्द्र पाटीदार, डॉ.योगेन्द्र सरावगी एवं अन्य चिकित्सक मौजूद थे। ज्ञात हो कि विगत 21 फरवरी को मक्सी रोड पर पाटपाला के समीप पुलिस महिला ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) उज्जैन की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। ये छात्राएं बस में सवार होकर देवास फायरिंग रेंज में परीक्षा देने गई थीं। सभी परीक्षा देकर शाम को वापस पीटीएस लौट रही थीं।