प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने महाशिवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, भगवान श्री महाकाल के किये दर्शन
उज्जैन । लोक निर्माण, पर्यावरण एवं उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने उज्जैन प्रवास के दौरान शनिवार 23 फरवरी को स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद श्री महाकालेश्वर मन्दिर में महाशिवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन किये।
प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने श्री महाकालेश्वर मन्दिर के शंख द्वार, मुख्य प्रवेश द्वार, फेसिलिटी सेन्टर तथा 6 नम्बर गेट से होते हुए कार्तिकेय मण्डपम आदि का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने गणपति मण्डपम के प्रथम बेरिकेट से भगवान श्री महाकाल के दर्शन किये। दर्शन के पश्चात महन्त श्री प्रकाश पुरी महाराज से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर तराना विधायक श्री महेश परमार, बड़नगर विधायक श्री मुरली मोरवाल, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, प्रशासक श्री अवधेश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजीव रंजन, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री जीपी पटेल, सहायक प्रशासक श्री चन्द्रशेखर जोशी, नायब तहसीलदार श्री मूलचन्द जूनवाल सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड़ आदि उपस्थित थे।