top header advertisement
Home - उज्जैन << आजादी के बाद से अब तक चिंतामणि मालवीय पहले ऐसे सांसद जिन्होंने 19 हजार 870 करोड़ के काम कराये

आजादी के बाद से अब तक चिंतामणि मालवीय पहले ऐसे सांसद जिन्होंने 19 हजार 870 करोड़ के काम कराये


 
उज्जैन। आजादी के बाद से अब तक के इतिहास में सांसद प्रो. चिंतामणि मालवीय पहले ऐसे सांसद है जिन्होंने उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र में 5 साल में किये 19 हजार 870 करोड़ रूपये के विकास कार्य कर शहर को नया आयाम दिया है। 
उक्त बात इंदिरा नगर युवा विकास समिति अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव ने कही। आपने कहा कि सांसद प्रो. चिंतामणि मालवीय द्वारा किये कार्यो का लेखा जोखा और उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र की वर्तमान स्थिति उनके द्वारा किये गये कार्यों को स्वयं बयां कर रही हैं। सांसद ने सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल, कृषि, उद्योग, डिजीटल इंडिया, रोजगार, दिव्यांग सेवा, विद्युत सहित अन्य क्षेत्रों में जो कार्य किये हैं वह सराहनीय है। मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि संसद में मालवा माटी की आवाज बुलंद करने वाले सांसद चिंतामणि मालवीय की मांग के बाद ही केन्द्र सरकार ने 10 प्रतिशत आरक्षण सवर्ण वर्गों को दिये जाने की बात कही। उनके प्रयासों से उज्जैन आलोट लोकसभा क्षेत्र में तेजी से विकास की रेल दौड़ी, यात्रियों की सुविधाओं में वृध्दि हुई, ट्रेन सेवाओं में वृध्दि के साथ ही ट्रेनों के फेरों में भी वृध्दि हुई। सांसद के प्रयासों से कई प्रमुख ट्रेने उज्जैन में रूकने लगी। मंगेश श्रीवास्तव ने सांसद द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की है। 

Leave a reply