अल्पसंख्यक विभाग जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
गुटबाजी तथा उपेक्षा से परेशान होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा पत्र
उज्जैन। कांग्रेस में गुटबाजी के कारण की जा रही उपेक्षा से नाराज होकर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष रियाज खान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ तथा अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
रियाज खान ने कहा कि जिस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक विभाग राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद आने वाले थे उस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी ने उन्हें सूचना देना भी मुनासिब नहीं समझा। रियाज खान ने पत्र में लिखा कि मैं छात्र जीवन से राजनीति करता आ रहा हूं तथा 35 वर्षों में कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहते हुए निष्ठापूर्वक काम किया और सदैव करता रहूंगा। लेकिन गुटीय राजनीति को बढ़ावा देकर कांग्रेसजनों की की जा रही उपेक्षा से क्षुब्ध होकर इस्तीफा दे रहा हूं। रियाज खान ने बताया कि मैने म.प्र. वक्फ बोर्ड में निर्वाचित डायरेक्टर के रूप में भाजपा शासन में रहकर करोड़ों रूपये का डेवलमेंट किया है जो अपने आप में मिसाल है। मेरी उपेक्षा से गहरा धक्का लगा है जिसके कारण इस्तीफा दे रहा हूं, मैं कांग्रेस का सिपाही हूं तथा सदैव अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के लिए काम करता रहूंगा।