top header advertisement
Home - उज्जैन << 33 हितग्राही महिलाओं को दिये निःशुल्क गैस कनेक्शन

33 हितग्राही महिलाओं को दिये निःशुल्क गैस कनेक्शन



प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत अब तक देश में 6 करोड़ तथा उज्जैन में 1 लाख 21 हजार हितग्राहियों को दिये जा चुके कनेक्शन
उज्जैन। वार्ड क्रमांक 32 स्थित खंदार मोहल्ले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत हितग्राहियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किये गये। क्षेत्रीय पार्षद मुजफ्फर हुसैन के नेतृत्व में हुए आयोजन में 33 हितग्राही महिलाओं को विधायक पारस जैन ने गैस कनेक्शन भेंट किये। 
इस अवसर पर विधायक पारस जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार गरीबों की सरकार है, अब तक पूरे देश मे 6 करोड़ से ज्यादा गैस कनेक्शन जरूरतमंदों को दिए जा चुके है वहीं उज्जैन जिले में योजना प्रारम्भ होने से अभी तक 1 लाख 21 हजार हितग्राहियों को गैस कनेक्शन दिए गए हैं। पार्षद प्रतिनिधि रशीद शेख के अनुसार इस अवसर पर डॉ. सनवर पटेल, जब्बार शेख, वाहिद नागौरी सदर, सर सय्यद एहमद वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष इकबाल उस्मानी, फैजान खान, सय्यद रशीद, हाजी इकबाल नागौरी, पंकज जैन आदि मौजूद थे। आभार पार्षद मुजफ्फर हुसैन ने माना। 

Leave a reply