top header advertisement
Home - उज्जैन << युवा वर्ग समाज में सार्थक एवं रचनात्मक कार्य करें, प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने सर्वरजक समाज के कार्यक्रम में भाग लिया

युवा वर्ग समाज में सार्थक एवं रचनात्मक कार्य करें, प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने सर्वरजक समाज के कार्यक्रम में भाग लिया


 

    उज्जैन। लोक निर्माण एवं पर्यावरण तथा उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने उज्जैन प्रवास के दौरान नृसिंह घाट के सामने सर्वरजक समाज द्वारा ‘सन्त गाडगे महाराज जन्मोत्सव एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन’ कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान महाकाल से प्रार्थना की कि युवक-युवतियों का जोड़ा सही बनें और वे कभी दु:खी न रहे। रजक समाज उन्नति एवं प्रगति के रास्ते पर निरन्तर आगे बढ़े।

प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने समाज के युवकों से कहा कि समाज की उन्नति के लिये मजबूती से कार्य करें। नवयुवकों की समाज में बहुत सारी जिम्मेदारियां रहती हैं। समाज को मजबूत और आगे बढ़ाने में वे अपनी ताकत लगायें और समाज को अच्छी राह दिखायें। समाज में युवा वर्ग सार्थक एवं रचनात्मक कार्य कर समाज को सदैव उन्नति के शिखर पर पहुंचाने में अपनी महती भूमिका अदा करे। मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि सन्त गाडगे महाराज के द्वारा बताये गये रास्ते पर समाजजन चलें। इसके पूर्व प्रभारी मंत्री ने सन्त गाडगे महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। समाज के अध्यक्ष श्री नारायणसिंह बाथम, श्री शिव लश्करी सहित अन्य समाजजनों ने प्रभारी मंत्री को माला पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर बड़नगर विधायक श्री मुरली मोरवाल, तराना विधायक श्री महेश परमार, श्री कमल पटेल, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री अफसर पटेल, पार्षद श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी, श्री मनीष शर्मा, श्री जगदीश ललावत, इन्दौर विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री टीआर पगारे, समाजजन आदि उपस्थित थे।

 

Leave a reply