प्रभारी मंत्री द्वारा किया जायेगा जिला स्तरीय ‘निरामयम’ स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ
उज्जैन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.एल.मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 फरवरी को प्रातः 10 बजे चरक भवन (मातृ एवं शिशु चिकित्सालय) उज्जैन में निरामयम स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ लोक निर्माण विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा द्वारा किया जायेगा। शिविर जिला स्तरीय है। इसमें उपचार हेतु पूर्व में विकासखण्ड स्तर पर शिविर आयोजित कर हितग्राहियों का चयन किया गया है। चयनित हितग्राहियों को विशेषज्ञों के द्वारा निःशुल्क उपचार प्रदान किया जायेगा। साथ ही जनसामान्य में किसी भी प्रकार की बीमारी के उपचार हेतु भी विशेषज्ञों की सुविधा इस शिविर में निःशुल्क उपलब्ध रहेंगी। शिविर के शुभारंभ अवसर पर जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
स्वास्थ्य शिविर मे कैंसर, बांझपन, क्लब फुट सहित अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित बीमारी का इलाज आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना के अन्तर्गत किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.एल.मालवीय द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि वे विकासखण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय ‘निरामयम’ स्वास्थ्य शिविर मे सम्मिलित होकर अपनी बीमारी का निःशुल्क उपचार करवायें।