top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा उज्जैन आए, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से चर्चा की

प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा उज्जैन आए, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से चर्चा की


 

    उज्जैन । प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा  शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर उज्जैन आए। प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने स्थानीय सर्किट हाऊस पर जिले के विकास सहित अन्य मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से चर्चा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

    इस दौरान विधायक श्री दिलीपसिंह गुर्जर, श्री रामलाल मालवीय, श्री महेश परमार तथा अन्य जनप्रतिनिधि श्री महेश सोनी, श्री मनोज राजानी, श्री राजेन्द्र वशिष्ठ, श्री मनीष शर्मा, श्री रवि शुक्ला, श्री रवि भदौरिया, श्री रवि राय आदि उपस्थित थे। अधिकारियों में कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, एडीशनल एसपी श्री अभिजीत रंजन, एडीएम श्री जीएस डाबर, एडीशनल कलेक्टर श्रीमती वर्षा भूरिया, एसडीएम श्री जीएस वर्मा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री जीएस पटेल तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a reply