top header advertisement
Home - उज्जैन << रोटरी क्लब ने विद्यालय को भेंट किया फर्नीचर, ग्रीन बोर्ड

रोटरी क्लब ने विद्यालय को भेंट किया फर्नीचर, ग्रीन बोर्ड


 
उज्जैन। रोटरी क्लब के अंतरराष्ट्रीय स्थापना दिवस पर क्लब द्वारा शा.प्रा.वि. व शा.मा.वि. नीलगंगा को 60 सेट फर्नीचर के व दो ग्रीन बोर्ड विद्यालय को भेंट किये गये। 
कार्यक्रम में रोटरी क्लब अध्यक्ष शुभा जैन, जवाहरलाल जैन, रवि लंगर, संतोष वर्मा, मुकेश जौहरी, अविनाश गुप्ता, प्रमोद जैन, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य भरत व्यास, प्र.अ. राकेश वाधवानी, प्र.अ.प्रा.वि. नीलगंगा शकुंतला वर्मा सहित समस्त स्टाफ मौजूद था। इस अवसर पर अलका मालवीय, वर्षा शर्मा, आचार्य चौहान, योगेश चौरसिया, नरेश आठिया, सुशीला शर्मा, मीना उपाध्याय, अलका जोशी, पूर्णिमा शुक्ला आदि उपस्थित थे।

Leave a reply