top header advertisement
Home - उज्जैन << 3 दिवसीय नानीबाई का मायरा आज से

3 दिवसीय नानीबाई का मायरा आज से



उज्जैन। भगवान श्रीकृष्ण के अनन्य भक्त नरसिंह मेहता की कथा नानीबाई का मायरा अग्रवाल भवन मोदी की गली में आज 24 फरवरी रविवार से 26 फरवरी मंगलवार तक मालवा के प्रसिध्द पंडित अनिरूध्द मुरारी द्वारा किया जाएगा। 
श्री अग्रोहा महिला विकास ट्रस्ट की संयोजक सरोज अग्रवाल ने बताया कि 3 दिवसीय भव्य संगीतमय आयोजन का समय प्रतिदिन अपरान्ह 2 बजे से 6 बजे तक होगा। ट्रस्ट की अध्यक्ष श्यामली गर्ग और सचिव पुष्पा गर्ग ने बताया कि कलयुग में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अपने भक्त नरसिंह की बेटी का मायरा भरने की यह कथा अद्भुत है। कथा स्थल पर भव्य फूलों का श्रृंगार किया जाएगा और भगवान श्रीकृष्ण द्वारा मामा बनकर भात भरने की झांकी भी प्रस्तुत की जाएगी। अलका गोयल, हेमलता गुप्ता, अनिता गोयल, तृप्ति मिततल, राजरानी सिंहल, पुष्पा बागड़िया, सुमन बंसल, इंदु गोयल, शशिकला गुप्ता, कृष्णा अग्रवाल, उषा किरण बजाज, गीता मित्त, कांता गोयल, कृष्णा गोयल, लता चौधरी, पुष्पपा मिततल, मनोरमा गोयल, इंदु गोयल, ज्योति अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, दर्शना मिततल, प्रिया मित्तल, प्रमिला गोयल, अनिता गर्ग, सीमा चौधरी, शोभा गर्ग, लीना अग्रवाल, शिरोमणी अग्रवाल आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। 

Leave a reply