श्री श्रेयांसनाथ राजेन्द्र सूरी जैन ज्ञान मंदिर में मना प्रथम ध्वजोत्सव
उज्जैन। प.पू. आचार्य देवेश सम्राट श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरिश्वरजी मसा की आज्ञानुवर्ती साध्वी डॉ. प्रीति दर्शना श्रीजी मसा आदि ठाणा 3 की पावन निश्रा में श्री श्रेयांसनाथ राजेन्द्र सूरी जैन ज्ञान मंदिर नयापुरा का प्रथम ध्वजारोहण उत्सव शनिवार को मनाया गया।
त्रिस्तुतिक श्री संघ नयापुरा के प्रचार मंत्री राजेन्द्र पगारिया एवं राजेन्द्र पटवा ने बताया कि मूलनायक परमात्मा की ध्वजा के लाभार्थी मोतीलाल सुशील कुमार कपिलकुमार नवीनकुमार गिरिया परिवार, श्री गौतम स्वामीजी की ध्वजा रितेश कुमार निलेश कुमार संघवी, बसंतीलाल गिरिया एवं प.पू. गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरिश्वरजी म.सा. की ध्वजा के लाभार्थी माणकलाल राजेशकुमार चत्तर चपलोद परिवार एवंनरेन्द्र कुमार राजेश कुमार चत्तर परिवार रहे। कार्यक्रम की शुरूआत परमात्मा की स्नात्र पूजा से हुई। पश्चात लाभार्थी परिवार जुलूस के साथ ध्वजा लेकर मंदिरजी पधारे। यहां ध्वजारोहण के पश्चात प.पू. साध्वीजी के प्रवचन हुए। इसके पश्चात सतरभेदी पूजन का आयोजन हुआ। दोपहर में परमात्मा की भव्य अंगरचना एवं शाम को भव्य रांगोली, परमात्मा गौतम स्वामी एवं गुरू भगवंतों की भव्य महाआरती हुई। समस्त कार्यक्रम में श्रीसंघ अध्यक्ष सुरेश पगारिया, कपिल सकलेचा, विजय गादिया, प्रकाश गादिया, राजमल चत्तर, राजेश पगारिया, अतुल चत्तर, प्रवीण गादिया, परिषद अध्यक्ष राकेश चत्तर, राजेश चपलोद, पारस गादिया, अजीत लुक्कड़, अमृत सांखला, निलेश संघवी, रूपेश चत्तर, सौरभ संघवी, राहुल सकलेचा, सुमित चपलोद, आयुष गादिया, गौरव आंचलिया, यश सकलेचा, बबीता गिरिया, मधुबेन संघवी आदि उपस्थित रहे।