top header advertisement
Home - उज्जैन << भाजयुमो के टाउन हॉल कार्यक्रम में दिलाया युवाओं को संकल्प

भाजयुमो के टाउन हॉल कार्यक्रम में दिलाया युवाओं को संकल्प



पहली बार वोट देने वाले युवाओं ने कहा हमारा ‘पहला वोट मोदी को’
उज्जैन। भारतीय जनता युवा मोर्चा उज्जैन उत्तर का टाउन हॉल कार्यक्रम महाराष्ट्रीयन समाज धर्मशाला क्षीरसागर भाजयुमो जिला महामंत्री अमय शर्मा के नेतृत्व में आयोजित हुआ जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाषण लाईव स्क्रीन पर युवाओं को सुनाया गया। इस दौरान अबकी बार फिर मोदी सरकार बनाने के लिए लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने हेतु पहली बार वोट देने वाले युवाओं को ‘पहला वोट मोदी को’ देने का संकल्प दिलाया गया।
अतिथि के रूप में विधायक पारस जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक जोशी ने श्यामाप्रसाद मुखर्जी तथा पं. दीनदयाल के चित्र पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशेष अतिथि के रूप में भाजपा नगर उपाध्यक्ष ओम अग्रवाल, नगर मंत्री महेन्द्र रघुवंशी, दौलतगंज मंडल अध्यक्ष विनोद गुप्ता लाला उपस्थित रहे। अमय शर्मा ने बताया कि युवाओं में देशभक्ति का भाव जगाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का भाषण मेगा स्क्रीन पर सुनवाया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं को भारत देश की सेना के वीर जवानों से प्रेरणा लेकर देशहित में कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर युवा मोर्चा के धनंजय शर्मा, प्रदीप नाहर, विक्रम ठाकुर, योगेश ठाकुर, राहुलसिंह बैस, गौरव संचोरा, सुमित वेदी, रवि बाथम, निखिल सोलंकी, रवि अवाड़, मोहित देशमुख, शुभम राय, धर्मेश नागर, पवन डायमा, अपूर्व देवड़ा, सागर नायक, दीपक सेंगर, शुभम कुशवाह, मोहित तिवारी, दीप मल्होत्रा, केशव गौसर, युवराज तिवारी, अंकित त्रिपाठी, श्रेयांश सजेरिया, राहुल डोडिया, आयुष तोमर, पियुष दनोत, विजय सेंगर, अभिषेक राव, रजत यादव, गुंजेश प्रजापति आदि मौजूद रहे। 

Leave a reply