विकासखण्ड स्तर पर आयोजित रोजगार मेले में 400 युवाओं का हुआ पंजीयन
निजी कंपनियों में 213 युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें
बुरहानपुर | म.प्र. डे राष्ट्रीय ग्रामीण अजिविका मिशन, बुरहानपुर और जिला रोजगार कार्यालय बुरहानपुर से समन्वय कर कम्पनी/संस्था को आमंत्रित कर बुरहानपुर जिले में विकासखण्ड स्तर पर रोजगार एवं स्वरोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह सिलोटे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 23 फरवरी को जिला पंचायत कार्यालय परिसर में बुरहानपुर विधायक ठा.सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में रोजगार एवं स्वरोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री उमेश कुमार, अपर कलेक्टर (विकास) एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण और बड़ी संख्या में युवाओं की सहभागिता रही।
जिला रोजगार अधिकारी श्री सिलोटे ने जानकारी दी कि इस अवसर पर युवाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिये विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं और कौशल संवर्धन संबंधी जानकारी देने के उद्देश्य से स्टॉल लगाकर जानकारी प्रदान की गयी है। उन्होंने बताया कि खकनार विकासखण्ड के तहत सामुदायिक भवन में 22 फरवरी को मेले का आयोजन किया गया।
रोजगार मेले में 213 युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि उक्त दोनों मेले में कुल 400 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया। इसमें निजी कंपनियों द्वारा कुल 213 युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए है। इसमें भारतीय जीवन बीमा निगम बुरहानपुर में 16, रिलायन्स लाईफ इंश्योरेंस बुरहानपुर में 29, नव किशन बायोक्राप केयर प्रा.लि.भोपाल में 8, नवकृषिधन बायेकैयर प्रा.लि.इंदौर में 17, वर्धमान फेबरिक्स बुधनी में 30, नव किशन प्लानटेक प्रा.लि.जलगांव में 10, शिवशक्ति बायोटेक प्लांट प्रा.लि.इंदौर में 14, सीएलसी इंडस्ट्रीज प्रा.लि.पीथमपुर में 25, जी फॉर एस सिक्योर साल्यूशन्स इडिया प्रा.लि. इंदौर में 56, नवशक्ति बाये क्रॉप केयर प्रा.लि. इंदौर में 8 युवाओं को प्राथमिक स्तर पर रोजगार के अवसर प्रदाय किये।