top header advertisement
Home - उज्जैन << सरल उपभोक्ताओं से 100 यूनिट से अधिक खपत पर भी अधिकतम 200 रुपये ही लिया जायेगा बिजली बिल

सरल उपभोक्ताओं से 100 यूनिट से अधिक खपत पर भी अधिकतम 200 रुपये ही लिया जायेगा बिजली बिल


 

ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने बताया है कि राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि "इंदिरा गृह ज्योति योजना'' में अंतरित सरल उपभोक्ताओं को आगामी बिलिंग चक्र से 100 यूनिट तक बिजली 100 रुपये में दी जायेगी और अब 100 यूनिट से अधिक बिजली उपयोग होने पर भी सरल बिजली बिल स्कीम की तरह अधिकतम मात्र 200 रुपये बिल ही वसूला जायेगा। "इंदिरा गृह ज्योति योजना'' में पहले 100 यूनिट से अधिक खपत पर प्रचलित टैरिफ अनुसार बिजली बिल लेने का प्रावधान किया गया था, जिसे ऊर्जा विभाग द्वारा संशोधित कर दिया गया है।

अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि 100 यूनिट से अधिक खपत करने वाले हितग्राहियों को ऊर्जा संरक्षण के लिये जागरूक किया जाये। उन्हें समझाइश दी जाये कि विद्युत खपत को यथासंभव 100 यूनिट के भीतर रखने का प्रयास करें, जिससे वे 200 रुपये के स्थान पर मात्र 100 रुपये प्रतिमाह देकर बिजली प्राप्त कर सकें।

 

राजेश पाण्डेय

Leave a reply