श्री चिड़ार समाज का चतुर्थ अभा परिचय सम्मेलन कल
समाज के जनगणना अभियान के साथ समाजजनों को दे रहे सम्मेलन में पधारने का आमंत्रण-मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी दिया बधाई संदेश
उज्जैन। श्री चिड़ार समाज का चतुर्थ अखिल भारतीय अविवाहित युवक-युवती परिचय सम्मेलन कल 24 फरवरी को आयोजित होगा। इस आयोजन में मध्यप्रदेश के सभी जिलों के अलावा देश के अन्य जिलों से भी युवक-युवती तथा अभिभावक शामिल होंगे साथ ही स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी चिड़ार समाज के परिचय सम्मेलन की सफलता के लिए शुभकामना संदेश देते हुए इसे सराहनीय पहल बताया है।
समाज उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गोईया के अनुसार श्री चिड़ार समाज जिला समिति इंदौर द्वारा आयोजित होने वाला उक्त परिचय सम्मेलन इंदौर के पाटनीपुरा स्थित नंदीग्राम में होगा। इंदौर चिड़ार समाज अध्यक्ष नितीन गेहलोत के नेतृत्व में होने जा रहे इस सम्मेलन की सफलता के लिए उज्जैन के श्री चिड़ार समाज द्वारा भी तैयारियां की जा रही हैं। जिसके तहत उज्जैन में चल रहे सामाजिक जनगणना अभियान के तहत घर-घर जाकर संपर्क करने के साथ इंदौर में होने वाले परिचय सम्मेलन हेतु आमंत्रण दिया जा रहा है। 24 फरवरी रविवार को होने वाले सम्मेलन में उज्जैन से संपूर्ण समाज सहभागिता करेगा। उज्जैन के युवक-युवती भी यहां अपने परिचय देंगे तथा जीवन साथी तलाशेंगे। सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध समाज अध्यक्ष भगवानदास ब्रामनिया, समाज संरक्षक हरिनारायण हनुमन्तैया, पुरूषोत्तम मगरे, रामेश्वर गोईया, शिवनारायण धंधेरे, रामदयाल गोईया, पूर्व अध्यक्ष प्रेमनारायण आठिया, रामकिशन भरतरिया, भगवानदास हनुमन्तैया, संतोष ब्रामनिया, कमलेश धंधेरे, प्रेमनारायण बरहा, बारेलाल, दीपक धंधेरे, देवीसिंह गोईया, हेमंत गेहलोत, महेश आठिया, संदीप हनुमन्तैया, मूलचंद सोनी, शंकरलाल गेहलोत, रमेशसिंह, मोहनसिंह चंदेल, हरप्रसाद चंदेल, राहुल धंधेरे, पवन गेहलोत, सुनील धंधेरे, बंटी गेहलोत, सन्नी गोईया, सचिन मगरे, राहुल आठिया, शुभम गोईया, अजय आठिया, दीपक गेहलोत आदि ने किया है।