top header advertisement
Home - उज्जैन << विपक्ष की लड़ाई सरकार बनाने के लिए नहीं अपितु विपक्ष का नेता बनाने के लिए है - सुमित्रा महाजन

विपक्ष की लड़ाई सरकार बनाने के लिए नहीं अपितु विपक्ष का नेता बनाने के लिए है - सुमित्रा महाजन


सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय ने 5 वर्षों के कार्यकाल में उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों का खाका प्रस्तुत किया  

उज्जैन। जब से हमारा देश आज़ाद हुआ है तब से ही आतंकवाद का जन्म हुआ है, एक लड़ाई मे जितने जवान शहीद नहीं होते हैं उससे ज्यादा सैनिक ऐसी घटनाओं मे शहीद हो गए हैं हम सब के हृदय मे ये टीस है, कारण सब जानते हैं क्योंकि आज़ादी के बाद तत्कालीन सरकारों ने जम्मू काश्मीर मुद्दे का हल नहीं निकाला, आज सम्पूर्ण देश की अपेक्षा है की काश्मीर समस्या का समाधान जड़मूल से अगर कोई कर सकता हैं तो वो इस देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं, क्योंकि ये ताकत ये निर्णय लेने की क्षमता ये इच्छाशक्ति किसी के पास है तो वो सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी के पास है।

उक्त बात कालीदास अकादमी प्रांगण में शुक्रवार को सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय की अगुवाई में आयोजित उज्जैन अलोट संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप मे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कही। विशेष अतिथि के रूप मे पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक डॉ. नरोत्तम मिश्रा शामिल हुए। इस अवसर पर सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय ने 5 वर्षों के कार्यकाल मे उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों का खाका प्रस्तुत करते हुए कहा की 30 साल बाद पूर्ण बहुमत की सरकार के कार्यकाल के 5 वर्ष पूर्णता को है और इस सरकार ने काँग्रेस की 60 वर्षों की सरकार पर भारी है, स्वच्छता पहले 40 प्रतिशत थी और आज 95 प्रतिशत शौचालय इस देश मे है, अभी तक इस देश मे मात्र 12 करोड़ गैस कनैक्शन हुआ करते थे परंतु इन 5 वर्षों मे उज्जवला योजना के तहत 6 करोड़ एवं कुल 13 करोड़ गैस कनैक्शन देकर इस देश की गरीब माँ बहनों को इस धुएँ से आज़ादी दिलाने का कार्य हुआ है। आर्थिक क्षेत्र की बात करे तो भारत 11 वे स्थान से विश्व की छठी अर्थव्यवस्था पर आकार खड़ा हुआ है, आज़ादी के बाद पहली बार 104 उपग्रह छोडने का नया आयाम भी नरेंद्र मोदी की सरकार मे गढ़ा गया है। मालवीय ने कहा की प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेकर मेने भी 18 घंटे कार्य करने का प्रयास किया है जिसके फल स्वरूप अनेकों उपलब्धियां उज्जैन को प्राप्त हुई है, आज 11 हज़ार से ज्यादा घरों मे पाइप लिने के माध्यम से गैस पहुँच रही है, बांदका स्टील प्लांट जल्द प्रारम्भ होने को है, उज्जैन मे पासपोर्ट कार्यालय भी जल्द प्रारभ होने जा रहा है। मालवीय ने संसदीय क्षेत्र की उपलब्धियां बताते हुए कहा की बाबा महाकाल के आशीर्वाद और उज्जैन की जनता के सहयोग से उज्जैन फतेहाबाद ब्रौडगेज, उज्जैन देवास रेल लाइन का दौहरी करण और इस जैसे कई कार्य करने मे हमे सफलता प्राप्त हुई है। मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के अनुसार केंद्र एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रदेश की प्रत्येक लोकसभा स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन तय हुए है, इसी तारतम्य में आयोजित इस सम्मेलन मे लगभग 2100 बूथ से हजारों की संख्या मे कार्यकताओं ने हिस्सा लिया। कार्यकर्ता सम्मेलन मे स्वागत भाषण नगर जिलाध्यक्ष विवेक जोशी ने दिया एवं ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्याम बंसल ने कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुमित्रा महाजन ने कहा की आज लोग मुझसे मिलते हैं तो कहते हैं की ताई आप मोदी जी से कहिए की वो ही है जो इस देश के लिए कुछ कर सकते हैं ये विश्वास हैं इस देश के लोगों का उन पर और ये विश्वास ऐसे ही नहीं बनता है उसके लिए समभाव से प्रत्येक वर्ग के लिए कार्य करना होता है, देश हित मे कड़े निर्णय लेने पड़ते हैं, क्योंकि उम्मीद उससे होती है जो काम कर सकता है। महाजन ने कहा की पहली बार ऐसा कोई प्रधानमंत्री आया है जो लोकसभा मे प्रवेश के पूर्व वहाँ इस भाव से शीश झुकाता है की ये प्रजातन्त्र का सर्वोच्च मंदिर है ये देश का पहला प्रधानमंत्री है जो खुद को प्रधानसेवक तो बोलता ही है पर लाल किले पर भाषण मे स्वच्छता का मंत्र दिया और उसके अनुसार योजनाओं का क्रियान्वयन किया ना सिर्फ शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की स्व्च्छ्ता अपितु भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए व्यवहार की स्वच्छता पर भी कार्य किया है। महाजन ने कहा की वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य मे समूचा विपक्ष आम चुनाव मे सरकार बनाकर सत्ता पर काबिज होने के लिए लड़ाई नहीं लड़ रहा है वरन ये लड़ाई अपने दल का नेता विपक्ष का नेता बने इस बात के लिए है। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विशेष अतिथि डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा की सर्किट हाउस पर बेरीकेट लगे थे जिज्ञासा वश पूछा तो पता चला की प्रभारी मंत्री से मिलने काँग्रेस कार्यकर्ता लाइन मे आए इसलिए व्यवस्था है, यही बुनियादी फर्क है भाजपा और काँग्रेस कार्यकताओं मे हमारे मंत्री बाज़ार मे सब्जी लेते हुए अखाड़े मे मुद्गल घुमाते हुए अपने कार्यकर्ताओं और आमजन से सहज मुलाक़ात कर लेते हैं और काँग्रेस के लिए ऐसी व्यवस्था आश्चर्य है। मिश्र ने कहा की आज स्थिति ये हो गई है की काँग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी सुबह उठकर सबसे पहले मध्यपदेश और कर्नाटक के विधायकों को गिनते हैं, वर्तमान प्रदेश सरकार झूठ की बुनियाद पर बनी है, राहुल गांधी ने उज्जैन संभाग के मंदसौर मे ही सबसे पहले किसान कर्जमाफ़ी की घोषणा की थी वो भी 10 दिनों मे अन्यथा मुख्यमंत्री बदल देंगे आज 60 दिन हो गए है मे इस मंच के माध्यम से पुछना चाहता हूँ की अभी तक राहुल जी ने कितने मुख्यमंत्री बदले हैं , ये सरकार झूठ का पुलिंदा है। मिश्रा ने काँग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की काँग्रेस की सरकार बनते ही खाद की की मारामारी शुरू हो गई वो ही खाद जिसको हमारी सरकार रेडियो और टीवी पर विज्ञापन देकर बेचती थी और ब्याज सरकार चुकाती थी उसी खाद के लिए आज किसान को इस कृषि प्रधान प्रदेश मे पुलिस  डंडे खाने पड़े। वर्तमान मे प्रदेश की काँग्रेस सरकार मे तबादला एवं अपहरण उद्योग बड़ी तेजी से फल फूल रहे हैं जो की 15 वर्षों मे हमने बंद कर दिये थे आज स्कूल बस से बच्चे बंदूक की नोक पर अपहरित कर लिए जाते है परंतु 14 दिनो बाद भी प्रदेश की सरकार उस पर कोई कार्यवाही नहीं कर पायी है। मिश्रा ने प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा की आज लॉं एंड ऑर्डर के तो मायने ही बदल दिये गए है , ला और ऑर्डर ले जा क्योंकि वक्त बदलाव का था। मिश्रा ने कहा की आज ये “ महाठगबंधन “ देश के प्रधानमंत्री पर आरोप लगाता है अरे वो लोकप्रिय नेता है , वो जब गुजरात के मुख्यमंत्री तो इस देश की जनता उनमे देश के नेता की छवि देखते थे और जब वो आज देश के प्रधानमंत्री हैं तो इस देश के लोग उनमे वैश्विक नेता की छवि देखते हैं और ये क्षमता किसी मे है ये सामर्थ्य किसी मे है तो वो नरेंद्र मोदी मे है। कार्यकर्ता सम्मेलन को सांसद डॉ सत्यनारायन जटिया, विधायक पारस जैन, डॉ मोहन यादव, बहादुरसिंह चौहान, माखन सिंह चौहान, मीना जोनवाल आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम मे अनिल फिरोज़िया, सतीश मालवीय, दिलीप शेखावत, संजय शर्मा, जगदीश अग्रवाल, राजपाल सिंह सीसोदिया, इकबाल सिंह गांधी, अनिल जैन आदि मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सुरेश गिरि ने किया एवं आभार अशोक कटारिया ने माना। कार्यक्रम के पश्चात पुलवामा हमले मे शहीद सैनिकों एवं पूर्व विधायक  स्व श्री विपट को 2 मिनिट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Leave a reply