जूना अखाड़े के नए पदाधिकारियों का चुनाव
उज्जैन दत्त अखाड़ा के आनन्द पूरी महाराज बने अष्ट कौशल महंत, श्री महंत प्रेम गिरी महाराज बने अध्यक्ष-श्रीमहन्त नारायण गिरि महाराज बने अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता
उज्जैन। शुक्रवार को शेव अखाड़ो में प्रमुख श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े में नए पंच के पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें उज्जैन के खाते में एक महत्वपूर्ण पद शामिल हुआ। प्राचीन दत्त अखाडा के पुजारी आनंदपुरी महाराज को जूना अखाड़े में अष्ट कौशल महंत के पद पर नियुक्त किया गया। शुक्रवार को काशी विश्वनाथ की पावन नगरी गंगा तट पर प्रातः काल 4 बजे श्रीपंचदशनाम जूना अखाडा के नव निर्वाचित पदाधिकारीयों ने भगवान काशी विश्वनाथ के दर्शन कर अपना नया कार्यभार संभाला।
श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा प्रधान कार्यालय बडा हनुमान घाट बनारस में पुकार कर नए पदाधिकारी नियुक्त किये गए। तदोपरान्त 12ः15 से लेकर 1 बजे के बीच में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के महामंत्री श्रीमहन्त हरि गिरि महाराज अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीपंचदशनाम जूना अखाडा की अध्यक्षता में श्रीपंचदशनाम जूंना अखाडा के नये पदाधिकारी श्रीमहन्त अष्टकौशल मंहन्त कोठारी पुजारी सभी की पुकार हुई। उज्जैन दत्त अखाड़ा के पुजारी आनन्द पूरी महाराज को जूना अखाड़े की 16 मणि का अष्टकोशल महंत बनाया गया। साथ ही सर्व प्रथम श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज को जूना अखाड़ा का अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहन्त नारायण गिरि महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर को बनाया गया। जूना अखाड़ा की चारों मढ़ीयो 13 मढी, 14 मढी, 16 मढी, 4 मढी के पदाधिकारियों की पुकार महामण्डलेश्वर स्वामी कपिल पुरी महाराज, सभापति श्रीमहन्त उमाशंकर भारती महाराज ने पुकार की। श्रीमहन्त हरि गिरि महाराज के निर्देशानुसार श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के निर्वाचन (पुकार) का कार्यक्रम धूम धाम से सम्पन्न हुआ। जिसमें सभी मढ़ीयों के पदाधिकारी निर्वाचित हुये। सर्वप्रथम 13 मढी “पक्का कुठार“ जिस मढी का पक्का कुठार होता है उस मढी की प्रथम पुकार होती है।
13 मढी में अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज, अन्तर्राष्ट्रीय मंत्री श्रीमहन्त मोहन गिरि जी महाराज, रमता पंच श्रीमहन्त भल्ले गिरि जी महाराज, अष्टकौशल महन्त विजय गिरि जी महाराज, काशी के श्रीमहन्त थानापति श्री धीरज गिरी महाराज, भण्डारी श्री योगेश गिरि जी, कोठारी श्री गणेश गिरि जी, पुजारी श्री रमण गिरि जी, कारोवारी श्री देवआषीश गिरि जी, कोतवाल गौरा गिरि जी हैं। 14 मढी के पदाधिकारी सभापति श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज, अन्तर्राष्ट्रीय मंत्री श्रीमहन्त शैलेन्द्र गिरि जी महाराज, श्रीमहन्त थानापति मनोज गिरि जी “काशी“, मंत्री श्री पुष्कर राज गिरि “प्रयागराज “, मंत्री सन्तोष गिरि जी “जूनागढ़ “ पुजारी श्री सुरेन्द्र गिरि जी, कारोवारी श्री शम्भू गिरि जी, 14 मढी रमतापंच में रमतापंच श्रीमहन्त रमण गिरि जी, अष्टकौशल महन्त त्रिवेणी गिरि जी, कारोवारी श्री श्रवण गिरि जी, कोतवाल श्री हीरा गिरि जी, भण्डारी श्री श्रद्धा नन्द गिरि जी हैं। 16 मढी के पदाधिकारी उपाध्यक्ष श्रीमहन्त देवेन्द्र पुरी जी महाराज, अन्तर्राष्ट्रीय मंत्री श्रीमहन्त महेश पूरी महाराज,महामंत्री श्रीमहन्त राजेश्वर पुरी जी महाराज, रमतापंच श्रीमहन्त माल पुरी जी महाराज, अष्टकौशल महन्त आनन्द पुरी जी, कारोबारी श्री भोला गिरि जी, कोठारी श्री भवानी पुरी जी, भण्डारी श्री परम पुरी जी, कोतवाल श्री चेतन पुरी जी, पुजारी श्री अमृत पुरी जी, 4 मणि से श्री महंत सुरेशानंद सरस्वती अष्ट कौशल महंत रुद्र आनन्द सरस्वती, मंत्री श्रीमहन्त मोहन भारती महाराज थाना पति श्री प्रवीन भारती सचिव प्रयागराज श्रीमहंत विशंभर भारती कारोबारी रमेश आनन्द सरस्वती महाराज नियुक्त हुए। भगवान श्री दत्तात्रेय की कृपा से काशी विश्वनाथ की कृपा से मा गंगा की कृपा से पूज्य गुरूमुर्तियो के आशीर्वाद से श्रीमहन्त हरि गिरि महाराज के निर्देशानुसार श्रीपंचदशनाम जूना अखाडा बडा हनुमान घाट वाराणसी मे नये पदाधिकारीयो का निर्वाचन सम्पन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद कुंभ के बाद सभी सेवा कारों में नए पंच के पदाधिकारियों का निर्वाचन होता आया है उसी क्रम में श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े में नए पंच के पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ।