हिंदूवादी संगठनों के विरोध के बाद अब उज्जैन में नहीं होगा सपना चौधरी का फूहड़ डांस
अभा हिंदू महासभा गौरक्षा न्यास ने जिला एवं पुलिस प्रशासन का माना आभार-करेंगे कलेक्टर तथा एसपी का सम्मान
उज्जैन। अखिल भारत हिंदू महासभा गौरक्षा सहित हिंदूवादी संगठनों के पुरजोर विरोध के बाद सपना चौधरी का कार्यक्रम आज उज्जैन में नहीं होगा। जिला एवं पुलिस प्रशासन के इस सहयोगात्मक रवैये से शहर में भारतीय संस्कृति, सभ्यता संरक्षित रह सकी है।
इस हेतु अखिल भारत हिंदू महासभा गौरक्षा सहित हिंदूवादी संगठनों की ओर से महासभा के प्रांताध्यक्ष मनीषसिंह चौहान, प्रांतीय महामंत्री कृष्णा मालवीय ने जिला एवं पुलिस प्रशासन का आभार माना है। महासभा द्वारा शीघ्र ही कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक का इस हेतु सम्मान किया जाएगा कि उन्होंने नगरवासियों की भावना का सम्मान कर संस्कृति को बचाया। मनीषसिंह चौहान ने बताया कि नृत्यांगना सपना चौधरी के फूहड़ता भरे कार्यक्रमों के इतिहास के चलते अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा 23 फरवरी को होने वाले सपना के कार्यक्रम के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराये जाने, ज्ञापन देने व विरोध प्रदर्शन के कार्य सफलीफूत हुए। 23 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम आयोजकों ने स्थगित कर दिया है। इसके पीछे सीधे-सीधे हिंदूवादी संगठनों द्वारा दर्ज कराई गई आपत्ति को जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा स्वीकार करते हुए अनुमति नहीं दी जाना है।