गुरू पूजा दिवस पर आज माधव नगर अस्पताल में चलेगा सफाई अभियान
उज्जैन। संत निरंकारी चैरिटेबल फाऊंडेशन दिल्ली के तत्वावधान में गुरू पूजा दिवस के अवसर पर देशव्यापी सफाई अभियान एवं वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया जा रहा है जिसके तहत शाखा उज्जैन द्वारा मुखी मनोहर वाधवानी एवं सेवादल इंचार्ज राजकुमार वलेचा के मार्गदर्शन में आज 23 फरवरी शनिवार को माधव नगर अस्पताल में प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक सफाई अभियान आयोजित किया जाएगा।
संस्था के सदस्य राकेश वाधवानी एवं त्रिलोक बेलानी ने बताया कि संत निरंकारी चैरिटेबल फाऊंडेशन दिल्ली द्वारा सतगुरू माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव महाराज के आशीर्वाद से हर वर्ष 23 फरवरी को सतगुरू बाबा हरदेवसिंह महाराज के जन्म दिवस को गुरू पूजा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष भी बाबा जी की 65वीं जन्म जयंती के अवसर पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाऊंडेशन दिल्ली द्वारा देशभर में 350 शहरां के 765 सरकारी अस्पतालां, 20 रेल्वे स्टेशनों, 50 बस स्टेंड एवं अन्य स्थानों पर एक साथ सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त इसी दिन देश भर में एक लाख पौधों का पौधारोपण भी किया जाएगा।