top header advertisement
Home - उज्जैन << १६ वर्षो से इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की ब्रांच किराये के भवन से हो रही थी संचालित, अब ब्रांच का स्वयं का भवन होगा

१६ वर्षो से इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की ब्रांच किराये के भवन से हो रही थी संचालित, अब ब्रांच का स्वयं का भवन होगा


मंदिरो की नगरी उज्जैन मे १० करोड़ की लागत से बनेगा ज्ञान का मंदिर

उज्जैन। मंदिरों की नगरी उज्जैन में 10 करोड़ की लागत से ज्ञान का मंदिर बनने जा रहा है। इस ज्ञान के मंदिर दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की उज्जैन ब्रांच का भूमि पूजन आईसीएआई के नेशनल प्रेसिडेंट सीए प्रफ्फुल छाजेड़, वाईस प्रेसिडेंट सीए अतुल गुप्ता, सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए अनुज गोयल, सीए प्रकाश शर्मा एवं उज्जैन ब्रांच के संस्थापक अध्यक्ष सीए अजय जैन द्वारा किया गया साथ ही भवन निर्माण का शिलान्यास कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। 
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज एवं आईसीएआई के ध्वजारोहण से हुआ। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा भूमि पूजन किया गया एवं माँ सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना की गयी। आईसीएआई प्रेसिडेंट ने अपने उद्बोधन मे कहा मै स्कूल के भवन को सरस्वती का मंदिर मानता हूँ। आज भगवान् कृष्ण एवं सुदामा की शिक्षा स्थली उज्जैन मे इस मंदिर की स्थापना की शुरुआत हो गयी है। आज रिसर्च और इनोवेशन का दौर है ऐसे मे इस मंदिर में रिसर्च एवं एक्सपोज़र ड्राफ्ट के लिए स्टूडेंट्स को प्रेरित करना चहिये। स्टूडेंट्स के सपोर्ट के लिए हम हर समय उपलब्ध है। स्टूडेंट्स के लिए ही हमने करिकुलम मे बदलाव किये है। उन्होंने बताया की वित्तीय संस्थाओ एवं अन्य विभागों मे कतिपय जालसाजों द्वारा बोगस सीए सर्टिफिकेट जारी किये जाते है उससे बचने के लिए आईसीएआई ने यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर यूआईडीएन की व्यवस्था १ फ़रवरी २०१९ से चालु की है। जिससे बैंक एवं वित्तीय संस्थाए सर्टिफिकेट की सत्यता की जांच कर उस पर विश्वास कर सके। 
उज्जैन ब्रांच चेयरमैन सीए चंद्रेश जैन ने स्वागत भाषण में कहा की आईसीएआई भवन उज्जैन में हो ऐसा सपना प्रत्येक सदस्य का था, जिसकी नींव आज रखी गयी है। जिसमें मेंबर्स एवं स्टूडेंट्स के लिए वातानुकूलित कांफ्रेंस रूम, लाइब्रेरी एवं रीडिंग रूम, कंप्यूटर लैब, गेस्ट रूम, ऑडिटोरियम आदि की बेहतर सुविधा उज्जैन को मिलेगी। कार्यक्रम मे प्रमुख आयकर आयुक्त एस.एल मीणा ने अपने उद्बोधन मे सभी सीए मेंबर्स एवं स्टूडेंट्स को इस शुभ अवसर पर बधाई दी एवं कहा की १६ वर्षो से आईसीएआई की ब्रांच किराये के भवन से संचालित हो रही थी अब ब्रांच का स्वयं का भवन होगा। जिस का लाभ सभी मेंबर्स एवं स्टूडेंट्स को मिलेगा। इस अवसर पर पूरे भारतवर्ष में सीए की प्रवेश परीक्षा की प्रावीण्य सूचि मे प्रथम आये छात्र ग्रवित जैन को बधाई देते हुए बताया की उज्जैन के छात्र नविन भवन की सुविधाओं का उपयोग कर परीक्षा मे अच्छे परिणाम लायेंगे। क्रायक्रम मे जॉइंट कमिश्नर ऑफ़ जी.एस.टी एम.के शर्मा एवं डिप्टी कमिश्नर ऑफ जी.एस.टी जी.एस खाती ने भी अपनी उपस्तिथि दर्ज़ करायी। अतिथियों का सम्मान सीए अर्पित जैन ने किया एवं आभार सीए अवनीश गुप्ता ने माना। गौरतलब है की आईसीएआई उज्जैन ब्रांच का गठन हेड ऑफिस द्वारा २००४ मे किया गया था उस समय उज्जैन, ब्रांच जिसमे देवास, नागदा, एवं शाजापुर भी सम्मिलित है  १०० सीए मेंबर्स तथा २०० के करीब स्टूडेंट्स थे। तब से वर्तमान तक ब्रांच ऑफिस किराये के भवन मे संचालित हो रही है। वर्तमान मे उज्जैन, ब्रांच मे ५०० मेंबर्स एवं १५०० स्टूडेंट्स का भरापूरा सीए परिवार है। उज्जैन ब्रांच द्वारा हाल ही मे तारामंडल के समीप उज्जैन विकास प्राधिकरण की १०३५ स्क्वायर मीटर भूमि ४.५० करोड़ मे आईसीएआई भवन बनाने हेतु क्रय की गयी है। कार्यक्रम के समापन पर पुलवामा मे शहीद सीआरपीएफ के जवानों की याद में २ मिनिट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम मे उज्जैन, देवास, रतलाम, भोपाल, इंदौर से बड़ी संख्या मे सीए मेंबर्स एवं स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए। यह जानकारी ब्रांच इंचार्ज हसन चौबारावाला ने दी।

Leave a reply