top header advertisement
Home - उज्जैन << भारत विकास परिषद का पांचवा निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर कल

भारत विकास परिषद का पांचवा निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर कल


 
उज्जैन। भारत विकास परिषद विक्रमादित्य एवं महाकाल शाखा उज्जैन एवं सेवा भारती तथा मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल मक्सी आदित्य युवा कल्याण समिति लिओ क्लब फ्रेंड्स तथा ज्ञान वर्षा इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में कल 24 फरवरी रविवार को धर्म विज्ञान शोध संस्थान नानाखेड़ा पर पांचवा निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।महाकाल शाखा के संस्थापक दीपक राजवानी ने बताया कि मौन तीर्थ आश्रम पीठाधीश्वर संत सुमन भाई एवं धर्म विज्ञान शोध संस्थान अधिवक्ता जगदीशचंद्र जोशी के सानिध्य में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संयोजक अशोक जाधव के मुख्य आतिथ्य में पांचवा निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में नानाखेड़ा क्षेत्र की एकता नगर, शांतिनगर, गांधीनगर आदि क्षेत्रों के मरीजों की आंखों का परीक्षण कर मोतियाबिंद का ऑपरेशन निःशुल्क करने के साथ दवाइयां एवं चश्मे भी निःशुल्क दिए जाएंगे। साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सामान्य मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण पर मरीजों को निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम में विशेष तौर पर संस्था अध्यक्ष श्याम आचार्य, सुमित्रा बुद्धिप्रकाश सोनी, कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र शर्मा, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. सीपी पाटीदार के अलावा डॉ रूपेश खत्री न्यूरोलॉजिस्ट, डॉ कर्नल व्यास, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पी. एस. डफरिया, मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. रामेश्वर व्यास, हड्डी रोग विशेषज्ञ गिरधर, दंत रोग विशेषज्ञ प्राची शर्मा, डॉ. सपना बुद्धिवॉल सोनी, डॉ नेहा सोलंकी, डॉ. सुनील शर्मा, याशिका दवे, आयुर्वेद डॉ. उमेश शुक्ला के अलावा और भी कई विशेषज्ञ शिविर में अपनी सेवाएं देंगे। गौतम शर्मा, सुमित्रा बुद्धिप्रकाश सोनी, श्याम आचार्य, नीला टकसाली, रविंद्र सोनी, राजेश घटिया, एसएन चौधरी, दीपक राजवानी, श्याम मेहता, पंकज जोशी, पियूष पंड्या, अतुल पंडित, विरेंद्र काले, भगवान शर्मा, मुकेश पाटीदार, गोविंद कनेसरिया, चेतन जोशी, कैलाश बोराना, बहादुरसिंह राठौर, जयेश खंडेलवाल ने स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र परीक्षण शिविर का लाभ लेने की अपील की है। 

Leave a reply