उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित
उज्जैन । महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना उज्जैन शहर क्रमांक-1 द्वारा ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना अन्तर्गत उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री एसए सिद्धिकी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को उज्जैन जिले में लिंगानुपात की स्थिति, सामाजिक परम्पराओं एवं रूढ़ियों की विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय पर्यवेक्षक उपस्थित थीं। यह जानकारी परियोजना अधिकारी श्रीमती झनक सोनाने द्वारा दी गई।