दो दिवसीय भर्तृहरि प्रसंग 25 फरवरी से
उज्जैन । कालिदास संस्कृत अकादमी और मप्र संस्कृति परिषद द्वारा आगामी 25 फरवरी सोमवार से दो दिवसीय भर्तृहरि प्रसंग का आयोजन किया जायेगा। इसमें आमंत्रित विद्वान नीति शतक पर केन्द्रित शोध-पत्रों का वाचन करेंगे। समारोह का विधिवत शुभारम्भ कालिदास संस्कृत अकादमी के अभिरंग नाट्य गृह में 25 फरवरी सोमवार को अपराह्न 4 बजे होगा। इसके पश्चात नीति शतक पर केन्द्रित संगोष्ठी और मांढर छत्तीसगढ़ की कलाकार सुश्री रेखादेवी जलछत्री द्वारा भर्तृहरि गायन के कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती करेंगे। बतौर मुख्य अतिथि श्री विवेक यादव और विशिष्ट अतिथि डॉ.विक्रम वर्मा कार्यक्रम में शामिल होंगे।
शोध संगोष्ठी की अध्यक्षता आचार्य राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर करेंगे। इस संगोष्ठी में डॉ.नौनिहाल गौतम (सागर) और उज्जैन की डॉ.अर्चना परमार, डॉ.पिलकेन्द्र अरोरा, डॉ.प्रतिष्ठा शर्मा, डॉ.श्रेयस कोरान्ने, डॉ.महेन्द्र पण्ड्या, डॉ.एकता व्यास, डॉ.गोपालकृष्ण शुक्ल, डॉ.नीतू कालरा, डॉ.विष्णुप्रसाद मीणा और डॉ.रमेश कुमार शुक्ल शोध-पत्रों का वाचन करेंगे।
भर्तृहरि प्रसंग का समापन 26 फरवरी मंगलवार को शाम 7 बजे कालिदास संस्कृत अकादमी में होगा। समापन सत्र की अध्यक्षता तराना के विधायक श्री महेश परमार करेंगे। मुख्य अतिथि सचिव सान्दीपनि शैक्षणिक न्यास श्री मनीष शर्मा होंगे और विशिष्ट अतिथि डॉ.आरसी जाटवा अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा होंगे। इस अवसर पर सुश्री अवनि शुक्ला एवं साथी द्वारा कथक नृत्य एवं लोकनृत्यों की प्रस्तुति दी जायेगी। उक्त जानकारी कालिदास संस्कृत अकादमी की निदेशक सुश्री प्रतिभा दवे द्वारा दी गई।