top header advertisement
Home - उज्जैन << दुर्घटना में मृत्यु पर कलेक्टर द्वारा 5 लाख रुपये से अधिक की सहायता राशि स्वीकृत

दुर्घटना में मृत्यु पर कलेक्टर द्वारा 5 लाख रुपये से अधिक की सहायता राशि स्वीकृत


 

    उज्जैन । जिले में दुर्घटना में मृत्यु पर कलेक्टर श्री शशांक मिश्र द्वारा पांच लाख 37 हजार 500 रुपये की सहायता राशि मृतकों के परिजनों को स्वीकृत करने के आदेश जारी किये गये हैं। इसमें ग्राम गुराड़ियादासा निवासी स्व.दिनेश पिता रूगनाथ की माता श्रीमती कमलाबाई को चार लाख रुपये, ग्राम बंजारी निवासी स्व.राजेन्द्र पिता जुझार और स्व.राधाबाई के पिता जुझार को 30 हजार रुपये, ग्राम पाट निवासी स्व.देवकरण की पत्नी श्रीमती रेखा को 15 हजार रुपये, ग्राम चक जयरामपुर खेड़ा निवासी स्व.सीताराम की पत्नी श्रीमती राजूबाई को 15 हजार रुपये, ग्राम काचरिया निवासी स्व.करण के पिता रामचन्द्र को 15 हजार रुपये, ग्राम कतवारिया निवासी स्व.राजेन्द्र शर्मा की पत्नी श्रीमती रेखा को 15 हजार रुपये, ग्राम भैंसोदा निवासी स्व.अफसर पटेल की पत्नी श्रीमती अफसाना पटेल को 22 हजार 500 रुपये और इन्दौर निवासी स्व.हेमन्त पिता परसराम पिपरे की पत्नी राखी को 25 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

 

Leave a reply