‘कृषकों की आय दोगुनी करने में पशुपालन की भूमिका’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला
उज्जैन । ‘कृषकों की आय दोगुनी करने में पशुपालन की भूमिका’ विषय पर एक दिवसीय संभागीय कार्यशाला शनिवार 23 फरवरी को प्रात: 09 बजे से होटल मित्तल पेरेडाइज में आयोजित की जाएगी। संयुक्त आयुक्त विकास श्री प्रतीक सोनवलकर ने जानकारी दी कि यह कार्यशाला आईटीसी के सहयोग से आयोजित की जाएगी जिसमें पशुपालन, डेयरी, बैंक और ग्रामीण विकास विभाग के जुडे अधिकारी भाग लेंगे।