18 घंटे बाद सांसद को याद आई ट्रेनी महिला कांस्टेबल की सेहत, पहुंचे जिला अस्पताल एंकर
उज्जैन आलोट सांसद चिंमामणि मालवीय जिला अस्पताल पहुंचे और दुर्घटना में घायल ट्रेनी महिला कांस्टेबल के हाल चाल जाने। गुरूवार को देवास स्थित फायरिंग रेंज से लौटते वक्त ट्रेनी महिला से भरी बस पाठपाला के समीप रोड रोलर से टकराकर खंती में गिर गई थी। जिसमें बस में सवार 50 से अधिक ट्रेनी महिला कांस्टेबल घायल हो गई थी। दुर्घटना स्थल से घायलों को अस्पताल पहुंचाने और अस्पताल में उपचार के लिए पुलिस ट्रेनिंग स्कूल प्रबंधन को काफी कठिनाईयों का सामना करना पडा था। आईजी राकेश गुप्ता के फोन लगाने के बाद जिला अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.अजय निगम करीब 1 घंटे बाद अस्पताल पहुंचे थे। लेकिन दुर्घटना स्थल और जिला अस्पताल में किसी प्रशासनिक या पुलिस अधिकारी ने पहुंचना मुनासिब नहीं समझा। इसके साथ ही सांसद चिंतामणि मालवीय भी दुर्घटना के 18 घंटे बाद खानापूर्ति करने पहुंचे। बता दे कि सभी घायलों की हालत अब स्थिर है। सभी खतरे से बाहर है।