top header advertisement
Home - उज्जैन << 35 महिला प्रशिक्षु आरक्षकों से भरी बस खाई में गिरी, घायल महिला आरक्षकों को कराया अस्‍पताल में भर्ती

35 महिला प्रशिक्षु आरक्षकों से भरी बस खाई में गिरी, घायल महिला आरक्षकों को कराया अस्‍पताल में भर्ती



उज्जैन। प्रशिक्षु महिला आरक्षकों को लेकर आ रही राज्य पुलिस की एक बस गुरुवार देर शाम खाई में गिर गई। इसमें 35 ट्रेनी महिला आरक्षकों को चोटें आई हैं। तीन गंभीर रूप से भी घायल हैं। बस जहां गिरी वहां से 10 फीट की दूरी पर विद्युत डीपी लगी हुई थी। अगर वाहन उससे टकराता तो हादसा बड़ा भी हो सकता था।

देर रात तक कई ट्रेनी महिला आरक्षकों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी। आईजी राकेश गुप्ता, एसपी सचिन अतुलकर ने अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों को देखा। मक्सी रोड पर शंकरपुर के समीप पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (पीटीएस) है।

इन दिनों प्रशिक्षु महिला आरक्षकों की फायरिंग की ट्रेनिंग चल रही है। इसके चलते गुरुवार को करीब 50 ट्रेनी आरक्षक देवास के जामगोद स्थित फायरिंग रेंज पर गई थी। शाम को सभी बस से लौट रहीं थी। इस दौरान रात करीब 8 बजे पीटीएस से 3 किलोमीटर पहले पाटपाला के समीप रांग साइड पर खड़े रोड रोलर से बस टकरा गई। टकराने के बाद बस पलटी खाकर समीप खाई में गिर गई।

एम्बुलेंस के साथ पुलिस गाड़ियां पहुंचीं : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया दुर्घटना के बाद बस जहां गिरी उससे करीब 10 फीट की दूरी पर बिजली की डीपी भी लगी थी। अगर बस उससे टकराती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

घटना के बाद एम्बुलेंस के साथ पुलिस की गाड़ियां भी दौड़ीं और घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां से 19 ट्रेनी आरक्षकों को माधव अस्‍पताल भेजा गया। पीटीएस की एएसपी रश्मि पांडे के अनुसार प्रारंभिक उपचार उपरांत 4-5 युवतियों को फ्रीगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

 

Leave a reply