प्रतिष्ठा महोत्सव में लगे स्वास्थ्य केन्द्र में 1500 लोगों को दिया स्वास्थ्य लाभ
उज्जैन। श्री अवंति पार्श्वनाथ प्रतिष्ठा महोत्सव में जीवनदीप सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा 14 फरवरी से 18 फरवरी तक विशाल स्वास्थ्य केंद्र आयोजित गया जिसमें उज्जैन सहित विभिन्न प्रान्तों से पधारे 1500 लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया।
जीवनदीप स्वास्थ्य केन्द्र पर उज्जैन सहित सभी प्रान्तों के सोशल ग्रुप, सामाजिक संस्थाएं, महिला मंडल, मंदिर ट्रस्ट एवं अन्य समाज के प्रतिनिधियों ने जीवनदीप द्वारा जनहित में चलाये जा रहे सेवा प्रकल्पों का अवलोकन कर सराहना की जीवनदीप द्वारा बुजुर्ग, दिव्यांग व बीमार लोगो को पांचो दिन व्हीलचेयर उपलब्ध करवाई गई। कार्डियक एम्बुलेंस सीएचएल अपोलो से एवं 108 सिविल हॉस्पिटल से उपलब्ध करवाई गई। सिविल हॉस्पिटल एवं जीवनदीप के डॉक्टर व नर्सिंग स्टॉफ की सेवाएं पांचों दिन प्रातः 9 बजे से रात्री 8 बजे तक उपलब्ध रही। शिविर में डॉ. अरुण मरोठी, डॉ. महेश जैन, डॉ. अनंत जैन, डॉ. रवि जैन, डॉ. पुष्पेन्द्र जैन, डॉ. अनिल सर्राफ, डॉ. अपूर्व धारीवाल, डॉ. मिनल सिरोलिया, अर्पित जैन सीएचएल, अशोक छाजेड़, अमित जैन एवं जीवनदीप परिवार के समस्त सदस्यगणों का सराहानीय सहयोगी रहा