top header advertisement
Home - उज्जैन << संभागायुक्त एवं आईजी ने मंदिर में दर्शन व्यवस्था का निरीक्षण किया

संभागायुक्त एवं आईजी ने मंदिर में दर्शन व्यवस्था का निरीक्षण किया


 

उज्जैन । आगामी महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर आम दर्शनार्थियों को सुगम दर्शन व्यवस्था उपलब्ध करवाई जा  सके इसके लिए आज संभागायुक्त श्री अजीत कुमार ,आईजी श्री राकेश गुप्ता ,कलेक्टर शशांक मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने महाकाल मंदिर परिसर का निरीक्षण किया तथा दर्शन व्यवस्था का अवलोकन किया।

वरिष्ठ अधिकारियों ने  महाशिवरात्रि पर आने वाले हजारों दर्शनार्थियों को सुगम दर्शन व्यवस्था प्रदान की जा सके इस हेतु विभिन्न स्थानों एवं  प्रवेश  द्वारों का अवलोकन किया। दर्शन  व्यवस्था में  सुधार हेतु निर्देशित किया गया है कि मंदिर परिसर  में विभिन्न 6-7 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने के लिए ऐसे  स्क्रीन  लगाए जाएं जिनको देखकर दर्शनार्थियों को आगे बढ़ाया जा  सके । इससे  मौके पर तैनात पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को सुविधा हो सकेगी । इसी  तरह कार्तिक मंडपम में पूजन के लिए चार पाटले  लगाए  जाने  की  योजना है । इससे भी दर्शनार्थि  को  शीघ्र दर्शन में सुविधा होगी ।निरीक्षण के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री अवधेश शर्मा एडीएम श्री जेएस डावर सहित अधिकारी मौजूद थे।

 

Leave a reply