top header advertisement
Home - उज्जैन << ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना अन्तर्गत प्रशिक्षण आयोजित

‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना अन्तर्गत प्रशिक्षण आयोजित


 

उज्जैन । ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना अन्तर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा एवं एएनएम के उन्मुखीकरण प्रशिक्षण अन्तर्गत महिला एवं बाल विकास की परियोजना शहर क्रमांक-2 में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में परियोजना अधिकारी डॉ.रीना अध्वर्यु ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के उद्देश्य, उज्जैन जिले में लिंगानुपात की स्थिति, सामाजिक परम्पराओं एवं रूढ़ियों पर चर्चा की। उक्त कार्यक्रम में संरक्षण अधिकारी सुश्री अमृता सोनी ने पीसीपी एण्ड डीटी एक्ट की जानकारी दी एवं लिंग परीक्षण की दण्डात्मक कार्यवाही को समझाया।

इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता योगिता पाटिल, कृष्णा अजय लक्की, स्वाति मालवीय एवं आशा चौहान ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर प्रेरक गीत प्रस्तुत किया। इसके साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर शपथ वाचन कर प्रशिक्षण का समापन किया गया।    

Leave a reply