top header advertisement
Home - उज्जैन << शासकीय आईटीआई के भूतपूर्व छात्रों का 23 फरवरी को समारोह आयोजित होगा

शासकीय आईटीआई के भूतपूर्व छात्रों का 23 फरवरी को समारोह आयोजित होगा


 

    उज्जैन ! उज्जैन के शासकीय आईटीआई एवं महिला आईटीआई के समस्त भूतपूर्व छात्रों (प्रशिक्षणार्थियों) के एलुमनी एसोसिएशन के गठन के लिये 23 फरवरी को दोपहर एक बजे शासकीय आईटीआई वाघेश्वरी मन्दिर के सामने मक्सी रोड उज्जैन में समारोह आयोजित किया जायेगा। समारोह में आईटीआई के प्रारम्भ सत्र 1963 से आज दिनांक तक के समस्त भूतपूर्व प्रशिक्षणार्थी आमंत्रित हैं। समारोह में भूतपूर्व छात्रों का सम्मान व उनकी सफलता की कहानी से वर्तमान के छात्रों को अवगत कराया जायेगा। समारोह में भूतपूर्व छात्र भविष्य में रोजगार एवं स्वरोजगार से सम्बन्धित अवसरों को भी संस्था के साथ साझा करेंगे। संस्था के समस्त भूतपूर्व छात्र गूगल लिंक http://goo.gl/forms/yw613jtxgoh13wlr1 पर अपनी जानकारी अपलोड कर सकते हैं।

 

Leave a reply