top header advertisement
Home - उज्जैन << अब सिटी बसों का संचालन निगम द्वारा होंगा

अब सिटी बसों का संचालन निगम द्वारा होंगा


उज्जैन ।  उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट की  बैठक बुधवार को महापौर मीना जोनवाल व निगमायुक्त प्रतिभा पाल की मौजूदगी में हुई। जिसमें सिटी बसों का ठेका निरस्त कर दिया गया है और यह तय किया गया कि, नया ठेका होने तक बसों का संचालन नगर निगम ही करेंगी। 

गौरतलब है कि सिटी बस संचालन में अनियमितता करने और शर्तों का पालन नहीं करने पर अर्थ कनेक्ट ट्रांसवे प्रालि और सिटी बस ऑपरेटर के ठेके निरस्त किये गये है । 

बैठक में तय किया गया कि इन कंपनियों से बकाया राशि पैनल्टी के साथ वसूली जाएगी। यह भी निर्णय लिया गया है कि उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड में कलेक्टर व आरटीओ को शामिल किया जाए। 

Leave a reply