शिवरात्रि पर श्री महाकालेश्वर के दर्शन प्रात: 4 बजे से प्रारंभ होंगे, संभागायुक्त एवं आई जी ने ली व्यवस्थाओं संबंधी बैठक
उज्जैन । संभागीय जिला मुख्यालय उज्जैन में धार्मिक एवं सांस्कतिक कार्यक्रम, मेले, सवारियों आदि की व्यवस्थाओं के संबंध में संभागायुक्त की अध्यक्षता में संभागीय जिला मुख्यालय समिति का गठन किया गया है। समिति की प्रथम बैठक संभागायुक्त श्री अजीत कुमार की अध्यक्षता में आज बुधवार को बृहस्पति भवन में आयोजित की गई। बैठक में महाशिरात्रि सहित आगामी पर्व एवं त्यौहारों के अवसरों पर व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिए गए। बैठक में आई जी श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, निगमायुक्त सुश्री प्रतीभा पाल सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि आगामी 04 मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रति वर्ष की तरह इस बार भी भस्मार्ती उपरान्त प्रात: 04 बजे से दर्शन प्रारंभ होंगे। महाशिवरात्रि के दूसरे दिन 05 मार्च को भस्मार्ती प्रात: 03 बजे के स्थान पर दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। इस दौरान बाबा महाकालेश्वर के दर्शन के साथ ही श्रद्धालुजन शिप्रा नदी में स्नान भी करेंगे। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि इन अवसरों पर निरन्तर उत्कृष्ट व्यवस्था मंदिर प्रशासन एवं सभी संबंधित विभागों द्वारा सुनिश्चित की जाए, जिससे श्रद्धालुओं को कम से कम समय में सुगमतापूर्वक दर्शन कराए जा सकें। सुरक्षा व्यवस्था का भी पूरा ध्यान रखा जाए।
आई. जी. श्री राकेश गुप्ता ने कहा कि शिवरात्रि पर प्रात: 04 बजे से बाबा महाकाल के दर्शन होंगे अत: श्रद्धालुगण बहुत पहले से लाइन में न लगें, इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने बताया कि दर्शनों के लिए वरिष्ठजनों (विशेष रुप से 75 वर्ष की आयु से अधिक), नि:शक्तजनों एवं धात्री माताओं को विशेष सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिससे उन्हें बिना किसी परेशानी के आसानी से दर्शन हो सकें। पर्याप्त संख्या में व्हील चेयर्स की व्यवस्था मंदिर में की गई हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि लाइन में लगे श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर मूलभूत सुविधाएं पैसे स्वच्छ पेयजल, शौचालय आदि, एलइडी स्क्रीन्स पर बाबा महाकाल के दर्शन, पी. ए. सिस्टम के माध्यम से महत्वपूर्ण उद्घोषणाएं, भजन-संगीत आदि उपलब्ध कराई जाएं।
महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिप्रा नदी में पर्याप्त जल उपलब्ध कराने के लिए 28 फरवरी से ही देवास बैराज से नदी में पानी छोड़ दिया जाए, जिससे वह 01 मार्च को सायंकाल तक उज्जैन आ जाए। इस बात का ध्यान रखा जाए कि 05 मार्च तक त्रिवेणी सहित शिप्रा नदी के प्रमुख घाटों पर पर्याप्त पानी स्नान के लिए उपलब्ध रहे। बैठक में एन.वी.डी.ए. के अधिकारी की अनुपस्थिति पर संभागायुक्त द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
स्नान के लिए रामघाट सहित प्रमुख घाटों पर स्वच्छ जल के अलावा निरन्तर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, अस्थाई शौचालय, महिलाओं के लिए चेंजिंग रुम, आवश्यक चिकित्सा सुविधा आदि उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश दिए गए। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था संबंधी निर्देश भी दिए गए। बताया गया कि रामघाट सहित विभिन्न घाटों पर लगभग 200 होमगार्ड्स, जिसमें 125 तैराक, 04 मोटर बोट, लाईफ जैकेट्स, रस्से आदि की व्यवस्था विभाग द्वारा की जा रही है।
लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए कि श्री महाकालेश्वर मंदिर, रामघाट, मंगलनाथ, सिद्धवट, नृसिंह घाट, गोघाट, त्रिवेणी घाट आदि पर बेरिकेटिंग की जाए। सामान्य दर्शनार्थियों को भारत माता मंदिर के गेट से तथा विशेष दर्शनार्थियों को शंख द्वार से प्रवेश दिया जाएगा। तदनुसार बेरिकेटिंग की जाए।
पुलिस द्वारा महाकालेश्वर मंदिर, रामघट सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर लगभग 1200 पुलिस बल तैनात किया जाएगा। विद्युत विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि कहीं खुले व निकले हुए बिजली के तार न हों, साथ ही विद्युत की आपूर्ति में कोई बाधा न आए। नगर निगम द्वारा मंदिर तथा अन्य स्थानों पर पर्याप्त प्रकाश, पेयजल, साफ-सफाई, अस्थाई शौचालय, अस्थाई चेंजिंग रुम की व्यवस्थाएं की जाएगी।