भाटपचलाना में अतिक्रमण हटाने के निर्देश, कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना
एवं निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिये
उज्जैन । कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने बुधवार 20 फरवरी को अपराह्न में उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के ग्राम भाटपचलाना में अपराह्न को ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं समस्याओं के निराकरण के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिये। ग्राम पंचायत भाटपचलाना में सीएफटी (क्लस्टर फेसिलेटिंग टीम) के अन्तर्गत दूरस्थ ग्रामों में नागरिकों को शासन की विभिन्न योजनाओं में नियमानुसार लाभान्वित एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीण महिलाओं ने कलेक्टर को अवगत कराया कि भाटपचलाना मेन रोड पर महिलाओं के लिये शौचालय है, परन्तु अतिक्रमण होने के कारण शौचालय अनुपयोगी हो गया है। कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि अतिक्रमण शीघ्र हटाने की कार्यवाही की जाये।
कलेक्टर के समक्ष ग्रामीणों ने अवगत कराया कि भाटपचलाना अस्पताल में दवाई वितरण केन्द्र पर फार्मासिस्ट की नियुक्ति है, परन्तु फार्मासिस्ट की सेवाएं इंगोरिया अस्पताल में ली जा रही है, इसलिये यहां के अस्पताल में समस्या होती है। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि इंगोरिया अस्पताल से फार्मासिस्ट को भाटपचलाना अस्पताल में सेवाएं देने हेतु निर्देशित किया जाये। शिक्षा में गुणवत्ता और इसके लिये शासकीय उमावि भाटपचलाना में शिक्षकों की कमी की पूर्ति की शिकायत पर कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि शिक्षकों की पूर्ति की जाये। इसी प्रकार पेयजल आपूर्ति की शिकायत पर कलेक्टर ने पीएचई विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि मैकेनिकल अधिकारी को बुलाकर ट्यूबवेल का परीक्षण कर वाटर लेवल डाऊन होने पर आवश्यक कार्यवाही की जाये, ताकि ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध हो सके। इसी तरह ग्रामीणों ने भाटपचलाना से बेरछा रोड पर मंडी के समीप बने आवासीय मकानों के पट्टे उपलब्ध कराये जायें। कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिये कि सीमांकन की कार्यवाही की जाये और उचित होने पर नियमानुसार आवासीय पट्टे उपलब्ध कराये जायें। कलेक्टर के समक्ष एक ग्रामीण महिला ने आवेदन-पत्र देकर अपनी पुत्री की कम दृष्टि की समस्या होने पर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाये। कलेक्टर ने जिला पंचायत के अधिकारी को विकलांगता पेंशन यथा नियमानुसार सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने क्लस्टर में शामिल 10 ग्राम पंचायतों के लिये नियुक्त सेक्टर अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं के प्रतिवेदन पर ग्राम पंचायतवार समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। दस ग्राम पंचायतों में विभिन्न प्रकार की 22 शिकायतें, 460 से अधिक मांगें अधिकारियों के समक्ष प्राप्त हुई थी, जिनका कलेक्टर ने समस्या एवं शिकायतवार समीक्षा कर अधिकारियों को उनके निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत ओरड़ी, मलोड़ा, बांदरबेला, लिंबास, खेड़ावदा, बनबनी, नौगावां, बरड़िया, बड़गावां की पंचायतों के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं उनके निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर के समक्ष ग्रामीणों ने अवगत कराया कि आधार कार्ड बनवाने में समस्या उत्पन्न हो रही है। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिये कि वे निश्चित तिथि तय कर आधार कार्ड बनाने के लिये शिविर आयोजित करें।
इसके पूर्व विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर बड़नगर एसडीएम श्रीमती एकता जायसवाल, विभिन्न विभागों के अधिकारी, ग्राम पंचायत भाटपचलाना के सरपंच श्री दीपक रूनवाल, जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ श्रीमती कीर्ति मिश्रा, जनपद पंचायत सीईओ आदि ग्रामीणजन उपस्थित थे।