सहकारिता का घोटाला उजागर किया तो पत्रकार पर करवा दिया प्रकरण दर्ज, आईजी-एसपी से मिले पत्रकार
उज्जैन। प्रदेश सरकार की कर्जमाफी योजना को पलीता लगा रहे सहकारिता अधिकारी और कर्मचारियों की करतूत का खुलासा करने पर उज्जैन के गांव घोंसला की एक सहकारी समिति के प्रबंधक ने एक पत्रकार पर हमला करा दिया और एससीएसटी एक्ट में प्रकरण भी दर्ज करवा दिया, पीड़ित पत्रकार ने आईजी एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
महिदपुर तहसील के गांव घोंसला की सहकारी समिति में हुए एक घोटाले की खबर घोंसला के पत्रकार नागूलाल वर्मा ने पत्रिका में 15 फरवरी को प्रकाशित की थी जिससे बौखलाकर सहकारी संस्था के प्रबंधक बलराम गुजराती ने अपने पुत्र राहुल गुजराती, रणछोड़ गुजराती और उसके साथियों मोहन, सुमेर ने नागूलाल पर हमला कर दिया, जिसकी रिपोर्ट नागूलाल ने राघवी थाने में दर्ज कराई जिसके दो घण्टे बाद राहुल ने पत्रकार नागूलाल पर भी एससीएसटी एक्ट का एक झूठा प्रकरण दर्ज करवा दिया। इस सम्बंध में उज्जैन जिले और देवास, शाजापुर के पत्रकरों ने आईजी राकेश गुप्ता और एसपी सचिन अतुलकर से मुलाकात कर झूठा प्रकरण वापस लेने की मांग की। जिस पर आईजी एसपी ने पत्रकारों को कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस दौरान पत्रकार दीपक वर्मा, मुकेश पांचाल, रितेश राठौर, धर्मेन्द्र रागवे, अजय नीमा, अजयशंकर जोशी, जय कौशल, किशोर दग्दी, अमित नागर, उमेश चौहान, विकास त्रिवेदी, विजय ठाकुर, विजय नीमा, मयंक गुर्जर आदि मौजूद थे।