top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में हुआ कैंसर का सफल ऑपरेशन

उज्जैन में हुआ कैंसर का सफल ऑपरेशन



उज्जैन। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से परेशान उज्जैन शहर के लोगों को अब इंदौर, मुंबई, दिल्ली जैसे देश के बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं। उज्जैन में ही डॉ. उमेश जेठवानी ने कैंसर के कई गंभीर मरीजों को इस न सिर्फ इस बीमारी से मुक्ति दिलाई बल्कि बड़े शहरों में होने वाले अत्याधिक खर्च को भी बचा दिया। हाल ही में एक महिला का डॉ. जेठवानी ने स्तन कैंसर का ऑपरेशन किया, जो अब पूरी तरह स्वस्थ है। 
आलोट निवासी महिला काफी समय से स्तन में गांठ से परेशान थीं। मरीज के परिजन उसे श्री गुरूनानक अस्पताल लेकर आए जहां जांच में पता चला कि मरीज के स्तन में कैंसर की गांठ है। डॉ. उमेश जेठवानी ने मरीज के ऑचिन क्लॉस मोडिफाइड रेडिकल मेस्टेक्टॉमी पध्दति से ऑपरेशन कर मरीज को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से निजात दिलाई। पहले इस प्रकार के ऑपरेशन इंदौर, मुंबई, दिल्ली जैसे देश के बड़े शहरों के बड़े कारपोरेट अस्पतालों में बहुत अधिक खर्च में होते थे लेकिन अब इस प्रकार के ऑपरेशन की सुविधा उज्जैन में ही श्री गुरूनानक अस्पताल में बहुत कम खर्च में उपलब्ध है। 

Leave a reply