मार्गदर्शन सेवा शुरू, बेरोजगार युवाओं को देंगे रोजगार की जानकारी
उज्जैन। उज्जैन रायफल एसोसिएशन के तत्वावधान में मंगलवार से गोपाल मार्गदर्शन सेवाओं की शुरूआत हुई। जिसके अंतर्गत बेरोजगार युवाओ को रोजगार की जानकारी, प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी तथा कैरियर मार्गदर्शन दिया जाएगा।
बीमा चौराहा स्थित उज्जैन रायफल एसोसिएशन कार्यालय पर प्रारंभ हुई गोपाल के मार्गदर्शन एवं परामर्श सेवाओं का शुभारंभ पूर्णिमा के अवसर पर वैदिक कर्मकांड विशेषज्ञ एवं ज्योतिष आचार्य पं. निर्मल जोशी के कर कमलों द्वारा हुआ। इस अवसर पर शिवमसिंह चौहान एवं अक्षय सिंह मौजूद रहे। मार्गदर्शन सेवाओं में बेरोजगार युवाओं की समस्याओं का निदान किया जाएगा एवं उन्हें रोजगार के प्रति मार्गदर्शित किया जाएगा।