सेवानिवृत्त न्यायाधीश पंड्या का निधन
उज्जैन। अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या, डॉ. अरुण पंड्या इंदौर के पिताश्री सत्यनारायण पंड्या (सेवानिवृत्त न्यायाधीश) का देवलोक गमन मंगलवार 19 फरवरी को हो गया है। अंत्येष्टि आज बुधवार 20 फरवरी को हरिद्वार में होगी। स्मरणीय है कि जज साहब उज्जैन जिले के बड़नगर के मूल निवासी थे। गायत्री परिवार उज्जैन के समस्त परिजनों ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मशान्ति हेतु भगवान महाकाल से प्रार्थना की है।