top header advertisement
Home - उज्जैन << रविदास जयंती समारोह में दीपक मेहरा हुए सम्मानित

रविदास जयंती समारोह में दीपक मेहरा हुए सम्मानित


 
उज्जैन। क्षिप्रा तट स्थित संत रविदास घाट पर आयोजित संत रविदास जयंती समारोह एवं उज्जैन-इंदौर संभागीय अनुसूचित जाति सम्मेलन में सामाजिक तथा राजनैतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए दीपक मेहरा का सम्मान किया गया। 
अखिल भारतीय संत रविदास जयंती समारोह का यह 27वां आयोजन था। जिसमें संत रविदास जयंती समारोह आयोजन समिति द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी, राजनीति दलों में प्रतिनिधित्व करने वालों का सम्मान किया गया। समिति के सेवाराम खांडेगर, भगवान खांडेगर द्वारा दीपक मेहरा का सामाजिक व राजनीति गतिविधियों में अच्छे कार्य हेतु सम्मान किया गया।  निखिल गोठवाल के अनुसार इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, पीसी बेरवा, डॉ. जी एस धवन, ओमप्रकाश लोट, अनोखीलाल भारती, कैलाश सूर्यवंशी आदि समाज जन मौजूद थे। संचालन पीसी बेरवा ने किया।

Leave a reply