गाजे बाजे के साथ हुआ प्रथम द्वारोद्घाटन, किया दादा गुरूदेव का पूजन
उज्जैन। खरतरगच्छाधिपति आचार्य जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी मसा की पावन निश्रा में श्री अवंति तीर्थ प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन मंगलवार को प्रातः सकल श्रीसंघ द्वारा गाजे बाजे के साथ प्रथम द्वारोद्घाटन किया। तत्पश्चात सतरह भेदी पूजन हुआ तथा श्री दादा गुरूदेव का पूजन हुआ। शाम को आंगी भक्ति रोशनी (मंदिरजी) तथा रात्रि में भक्ति संध्या का आयोजन हुआ।
अवंती तीर्थ प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के संयोजक कुशलराज गोलेछा, प्रतिष्ठा प्रचार समिति के रितेश जैन एवं तरूण डागा ने बताया कि 7 दिवसीय श्री अवंति तीर्थ प्रतिष्ठा एवं भगवति दीक्षा महोत्सव में देश दुनिया के हजारों लोगों ने शामिल होकर धर्मलाभ लिया। श्री अवंति पार्श्वनार्थ तीर्थ, जैन श्वे. मूर्तिपूजक मारवाड़ी समाज ट्रस्ट, श्री अवंति पार्श्वनार्थ तीर्थ प्रतिष्ठा महोत्सव समिति ने आयोजन को सफल बनाने में प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से सहभागिता करने वाले समस्त धर्मालुजनों का आभार माना।