मौन तीर्थ द्वारा शहीदों के परिजनों के लिए 1 लाख का चेक भेंट
उज्जैन। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद सैनिकों के परिवारवालों के लिए मौनतीर्थ आश्रम के पीठाधीश्वर संत श्री मानस भूषण सुमन भाई व डॉ. अर्चना सुमन ने कलेक्टर शशांक मिश्रा को एक लाख का चेक भेंट किया एवं शहीदों के प्रति अपनी श्रध्दांजलि व्यक्त की।
कलेक्टर को चेक देते हुए संत सुमनभाई ने कहा कि मुझे बड़ा दुख होता है जब बॉर्डर पर देश की रक्षा करने वाला सैनिक शहीद होता है। इस अवसर पर भारतभूषण शर्मा, वैभव शर्मा, दीपक राजवानी, शिवनंदन नाथ, पतंजली पांडेय, अधीश द्विवेदी आदि मौजूद थे। कलेक्टर ने शहीद परिवारों की सहायता के लिए संतश्री सुमनभाई का आभार माना। आश्रम के जनसंपर्क अधिकारी दीपक राजवानी ने बताया कि संत सुमनभाई के मार्गदर्शन में मौनतीर्थ सेवार्थ फाउंडेशन, श्रीराम नाम सेवा आश्रम न्यास, ब्रह्मर्षि श्रीश्री मौनी बाबा वेद विद्यालय, श्री सीताराम सेवा संघ, श्री गोपाल गौसेवा सदन जैसी सेवाएं दी जा रही हैं साथ ही प्रतिदिन शाम 6 बजे श्री गंगा आरती भी श्री गंगा घाट पर होती है।