top header advertisement
Home - उज्जैन << मिस्टर एम पी का ताज उदित जोशी को

मिस्टर एम पी का ताज उदित जोशी को



उज्जैन। बाबा पशुपति नाथ की नगरी मंदसौर में आयोजित 42वीं सीनियर, 32वीं मास्टर्स, 21वीं दिव्यांग्य अलंकरण ट्रॉफी राज्यस्तरीय मिस्टर एम पी बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में स्पर्धा के सर्वश्रेष्ठ शरीर साधक का ताज उदित जोशी के खाते में दर्ज हुआ। 
स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी मुख्यालय उज्जैन के तत्वावधान में दशपुर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा पंडित दीनदयाल जोशी उद्यान परिसर में पुलवामा के शहीदों को समर्पित खेल आयोजन में देश भक्ति के तरानों में खेल प्रेमी मध्यरात्रि तक झूमते रहें। 33 जिला इकाइयों के 250 से भी अधिक शरीर साधकों ने संगीत की धुन पर मांसपेशियों के प्रदर्शन से मुग्ध किया। बेस्ट पोज़र का खि़ताब राजकुमार यादव एवं मोस्ट इम्प्रूव्ड बॉडी का टाईटल सुनील सोलंकी ने जीता। खेल स्पर्धा का प्रभावी देशभक्ति पूर्ण संचालन शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) ने किया। पुरुस्कार वितरण समारोह के अतिथि सांसद सुधीर गुप्ता, पूर्वमंत्री कैलाश चावला, अंतराष्ट्रीय निर्णायक प्रेमसिंह यादव, महासचिव अतीन तिवारी, पार्षद मुजफ्फर हुसैन थे। प्रदेश की प्रथम महिला बॉडी बिल्डर वंदना ठाकुर एवं प्राची गुप्ता का प्रदर्शन सराहनीय रहा। उज्जैन के आज़ाद सारवान, सुनील राठौर, शाहनवाज हूसैन पदक प्राप्त करने में सफल रहे। निर्णायक पूर्व मिस्टर इंडिया जितेंन्द्रसिंह कुशवाह, सुरेन्द्र मालवीय, अमित कनोजिया, राजेश भारती, अनिल चावंड को भी सम्मानित किया गया।

Leave a reply