top header advertisement
Home - उज्जैन << शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय उज्जैन में पाँच कम्पनियों के ओपन कैम्पस इन्टरव्यूय का महाआयोजन

शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय उज्जैन में पाँच कम्पनियों के ओपन कैम्पस इन्टरव्यूय का महाआयोजन


 

    उज्जैन । शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय उज्जैन में पाँच कम्पनियों के ओपन कैम्पस इन्टरव्यूय का महाआयोजन, बुधवार 20 फ़रवरी 2019 को प्रात: 10 बजे से आयोजित किया गया है। इस ओपन कैम्पस इन्टरव्यू में रोंच पॉलीमर प्रायवेट लिमिटेड, पोलिर्ब कूपर सुजान स्टेन्डर्ड FTS प्रायवेट लिमिटेड, रिंडर मींडा प्रायवेट लिमिटेड, सुजान कूपर स्टेन्डर्ड AVS प्रायवेट लिमिटेड और कॉगमी प्रिसिज़न पार्ट्स इण्डिया प्रायवेट लिमिटेड द्वारा विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इस में प्रदेश भर के पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।  

    ओपन कैम्पस इंन्टरव्यू के बारे में जानकारी देते हुए संस्था के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. मोईज़ कॉन्ट्रेक्टर ने बताया कि  उपरोक्त कम्पनियों के लिए प्लास्टिक, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल,  इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रोडक्शन,ऑटोमोबाइल 2016 से 2018 के मध्य डिप्लोमा उत्तीर्ण एवं किसी भी ट्रेड में आई.टी.आई.उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। डॉ. कॉन्ट्रेक्टर ने अधिक से अधिक विद्यार्थियों से इस इंन्टरव्यू का लाभ लेने की अपील की है।

 

Leave a reply