top header advertisement
Home - उज्जैन << ‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’ के अन्तर्गत तहसील स्तर पर किसान सम्मेलन आयोजित होंगे

‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’ के अन्तर्गत तहसील स्तर पर किसान सम्मेलन आयोजित होंगे


 

सम्मेलन में किसान सम्मान-पत्रएवं फसल ऋण माफी पत्र दिये जायेंगे, अनुभाग स्तर पर दलों का गठन

    उज्जैन । ‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’ के अन्तर्गत लाभान्वित हितग्राही कृषकों को किसान सम्मान-पत्र तथा फसल ऋण माफी पत्र वितरित करने के लिये तहसील स्तर पर किसान सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। किसान सम्मेलन में लाभान्वित कृषकों को किसान सम्मान-पत्र दिये जायेंगे। 20 फरवरी की रात्रि तक जिले में प्रथम चरण में लाभान्वित होने वाले ऋण खातेदारों की संभावित संख्या के आधार पर वितरण की कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने इस सम्बन्ध में अनुभाग स्तर पर दलों का गठन किया है। दल अपने क्षेत्र की तहसीलों में निर्धारित तिथियों में किसान सम्मेलनों का आयोजन करेंगे।

    कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत जिले के समस्त राजस्व अनुभाग के राजस्व अनुविभागीय अधिकारी सम्बन्धित अनुभाग में अध्यक्ष, सम्बन्धित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सचिव, सम्बन्धित विकास खण्डों के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं वरिष्ठ उद्यान विकास विभाग के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी सदस्य रहेंगे। जिला स्तर से तहसीलवार नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं। उज्जैन तहसील के लिये पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डॉ.जीजी गोस्वामी, घट्टिया तहसील के लिये आत्मा की परियोजना संचालक श्रीमती नीलमसिंह चौहान, तराना तहसील के लिये उद्यानिकी विभाग के उप संचालक श्री पीएस कनेल, महिदपुर तहसील के लिये मत्स्य विभाग के उप संचालक श्री एमके पथरोलिया, बड़नगर तहसील के लिये जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू, खाचरौद तहसील के लिये जिला विपणन अधिकारी श्री राकेश हेड़ाऊ और नागदा तहसील के लिये उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ता नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।

    कलेक्टर ने नामांकित अधिकारियों के दलों को दायित्व सौंपे हैं कि वे अपने-अपने तहसील स्तरीय किसान सम्मेलन में जनप्रतिनिधियों के बैठने के लिये मंच आदि की व्यवस्था, किसानों को लाने-ले जाने, बैठक व्यवस्था, टेन्ट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। किसान सम्मेलन में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं सुचारू रूप से संचालन के लिये सम्बन्धित तहसील के एसडीएम एवं पुलिस आदि विभागों के साथ कार्यक्रम से पूर्व बैठकें आयोजित कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के माध्यम से किसान सम्मान-पत्र एवं फसल ऋण माफी पत्र लाभान्वित किसानों को वितरण करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे।

 

Leave a reply