top header advertisement
Home - उज्जैन << राष्ट्र रक्षा की ली शपथ, लिया आतंक से सुरक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने का प्रण

राष्ट्र रक्षा की ली शपथ, लिया आतंक से सुरक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने का प्रण


 
मुस्लिम समाज के सामाजिक संगठन नई पहल, नई सोच ने दी श्रध्दांजलि
उज्जैन। मुस्लिम समाज के सामाजिक संगठन नई पहल, नई सोच द्वारा सोमवार शाम टॉवर चौराहे पर राष्ट्र धर्म का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले 41 राष्ट्र के नायकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनके हक में दुआ की गई कि जन्नत में उनका रुतबा बुलंद हो। श्रद्धांजलि सभा में दो मिनिट का मौन रखकर, राष्ट्र रक्षा की शपथ लेते हुए ऐसे आतंकवादियों एवं आंतक से देश की सुरक्षा हेतु अपने प्राणों को न्योछावर कर देने का प्रण किया। 
संगठन के शकैब कुरैशी के अनुसार श्रध्दांजलि सभा में यह भी दुआ की गई कि हमारा वतन हिंदुस्तान ऐसे नापाक  इरादे वालों से महफूज रहें और उसकी सीमाओं की रक्षा के लिए हमारे देश के जांबाज नौजवानों का हौसला बुलंद हो। कार्यक्रम में अपनी ओर से अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी तादाद में मुस्लिम समाज व शहर के गणमान्यजनों ने दोगले पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए। सभा में शकेब कुरैशी, अब्दुल हकीम खान, फैज जाफरी, आजम बैग, कमर अली, रजाक खान, निसार खान, डॉ. आरिफ खान, डॉ. अनीस शेख, नासीर अहमद, डॉ. गुलरेज बब्बन, आफताब रब्बानी, महबूब खान, इसराइल मंसूरी वकील, नासिर बैग, रफीक गोरी, इंजीनियर जाहिद मंसुरी, असद भाई, एसाम कुरेशी, ओवेश कुरैशी, समीर उल हक, एहतद अंसारी, अदिल अंसारी, नासिर खान पठान, माहिर कुरेशी, शादाब खान आदि मौजूद रहे।

Leave a reply