मां महाविद्या महात्रीपुर भैरव का स्थापना उत्सव आज
उज्जैन। फ्रीगंज स्थित श्री प्रकटेश्वर महादेव मंदिर में यमलोक की अधिष्टात्री देवी मां महाविद्या महात्रीपुर भैरवी का स्थापना उत्सव आज 19 फरवरी मंगलवार को मनाया जाएगा।
मंदिर पुजारी घनश्याम शर्मा ने बताया कि श्री शिव विष्णु मंडल द्वारा आयोजित महोत्सव में सोमवार को शाम 5 बजे से सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ वहीं आज मंगलवार को सुबह प्रातः 9 बजे यज्ञ व दोपहर 12 बजे महाआरती होगी।